Aadhaar Card: आपका आधार कार्ड असली है या नकली? चुटकियों में ऐसे करें पता

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Jan 20, 2022 | 14:46 IST

Aadhaar Card Verification Online: सरकारी योजनाओं और निजी एजेंसियों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।

Aadhaar Card Verification Online: How to check aadhar card is original or fake?
Aadhaar Card: आपका आधार कार्ड असली है या नकली? चुटकियों में ऐसे करें पता (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • हर भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
  • आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, लिंग, जन्म तिथि, फोटो और पता दर्ज होता है।
  • आप आधार में छपी जानकारी को अपडेट भी कर सकती हैं।

Aadhaar Card Verification: प्रत्येक नागरिक के लिए आधार कार्ड (Aadhaar card) बेहद अहम है। बैंक खाता खोलने या कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण या आयकर रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। इसके महत्व को देखते हुए, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने चेतावनी दी थी कि 'सभी 12 अंकों की संख्या आधार नहीं होते हैं।' देश में आधार से जुड़े धोखाधड़ी के कई मामले आते हैं।

इसलिए सभी के लिए यह पता लगाना जरूरी है कि आपका आधार कार्ड असली है या नहीं। आइए जानते हैं इसका तरीका-

Aadhaar Card Update: UIDAI का ऐलान, अब ये कार्ड हो जाएंगे अवैध, चेक करें अपना आधा

  1. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक UIDAI पोर्टल पर जाएं और 'My Aadhaar' पर क्लिक करें। 
  2. अब ड्रॉप डाउन मेनू से, 'Aadhaar Services' के अंतर्गत 'Verify an Aadhaar number' पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद, 12 अंकों वाला आधार संख्या दर्ज करें और कैप्चा सत्यापन करें। 
  4. फिर, 'Proceed to Verify' पर क्लिक करें।
  5. अगर आपके द्वारा दर्ज किया गया नंबर मान्य है, तो आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा, जो आपके आधार कार्ड नंबर के साथ-साथ उम्र, लिंग और राज्य जैसी जानकारी दिखाएगा।
  6. पेज में उल्लेख होगा कि क्या इसे पहले जारी किया गया था। अगर कार्ड कभी जारी नहीं किया गया, तो यह स्पष्ट है कि जिस कार्ड का सत्यापन मांगा जा रहा है वह नकली है।

Aadhaar Card Update: चुटकियों में बदलें आधार कार्ड में लगी फोटो, ये है आसान प्रोसेस

क्या है आधार? (What is Aadhaar)
आधार एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जिसे जनवरी 2009 में लॉन्च किया गया था। आधार के लिए डेटा यूआईडीएआई द्वारा एकत्र किया जाता है, जो भारत सरकार द्वारा स्थापित वैधानिक प्राधिकरण निकाय है। निकाय केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अधिकार क्षेत्र में आता है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर