Aadhaar Update: आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अहम जानकारी दी है। यूआईडीएआई ने कहा है कि खुले बाजार से पीवीसी आधार कॉपी (PVC Aadhaar) के इस्तेमाल की सलाह नहीं दी जाती है। इस तरह के पीवीसी कार्ड या प्लास्टिक आधार कार्ड में किसी तरह के सिक्योरिटी फीचर्स नहीं होते है। ऐसे में बाजार से प्रिंट कराए पीवीसी आधार कॉपी बनवाने से परहेज करें।
50 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं आधार पीवीसी कार्ड
इसकी जानकारी यूआईडीएआई ने ट्वीट कर दी। ट्विटर पर यूआईडीएआई ने लिखा कि, 'हम खुले बाजार से पीवीसी आधार प्रतियों के उपयोग की सलाह नहीं देते हैं क्योंकि उनमें कोई सुरक्षा सुविधाएं नहीं होती है। आप 50 रुपये (जीएसटी और स्पीड पोस्ट शुल्क सहित) का भुगतान करके आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।'
Aadhaar Card: आपका आधार कार्ड असली है या नकली? चुटकियों में ऐसे करें पता
क्या है आधार पीवीसी कार्ड? (What is Aadhaar PVC Card)
पीवीसी आधारित आधार कार्ड में कई सुरक्षा उपायों के साथ फोटोग्राफ और जनसांख्यिकीय विवरण के साथ एक डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित सुरक्षित क्यूआर कोड होता है। आधार पीवीसी कार्ड को फास्ट पोस्ट द्वारा ग्राहकों के घर पर पहुंचाया जाता है।
यूआईडीएआई की वेबसाइट के अनुसार, इस कार्ड में ये सुरक्षा विशेषताएं होती हैं (Features of Aadhaar PVC Card)
Aadhaar Card Update: चुटकियों में बदलें आधार कार्ड में लगी फोटो, ये है आसान प्रोसेस
ये आधार कार्ड होंगे वैलिड
UIDAI ने अपने ट्वीट में साफ लिखा, 'uidai.gov.in से डाउनलोड किए गए आधार या एम-आधार (m-aadhaar) या आधार पीवीसी कार्ड, जो UIDAI की ओर से जारी किया गया हो, उसे ही आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़े काम में इस्तेमाल किया जा सकता है।'
Aadhaar Card: खो गया आधार तो चिंता की कोई बात नहीं, फोन में करें डाउनलोड, बेहद आसान है प्रोसेस
इसलिए लिया गया फैसला
दरअसल भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। यूआईडीएआई ने साफ कहा है कि खुले बाजार से बनाए गए आधार पीवीसी कार्ड में सुरक्षा फीचर की कमी होती है। इसलिए प्लास्टिक कार्ड बनवाने के लिए ग्राहक 50 रुपये दें और पोर्टल के जरिए ऑर्डर करें।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।