Adani Wilmar IPO: डिस्काउंट पर हुई लिस्टिंग, लेकिन बाद में उछला शेयर

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Feb 08, 2022 | 13:52 IST

Adani Wilmar IPO: 1999 में स्थापित, अडानी विल्मर एक एफएमसीजी खाद्य कंपनी है जो खाद्य तेल, आटा, चावल, दाल और चीनी सहित अधिकांश आवश्यक रसोई वस्तुओं की पेशकश करती है।

Adani Wilmar IPO Adani Wilmar shares debut with discount but recover later
Adani Wilmar IPO: डिस्काउंट पर हुई लिस्टिंग, लेकिन बाद में उछला शेयर  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • अडानी विल्मर के शेयर BSE और NSE दोनों पर सूचीबद्ध हो गए हैं।
  • अडानी विलमर अडानी समूह और सिंगापुर के विल्मर समूह का संयुक्त उद्यम है।
  • कंपनी भारत की सबसे बड़ी खाद्य और एफएमसीजी कंपनी बनने के लिए काम कर रही है।

Adani Wilmar IPO: आज एशिया के सबसे रईस शख्स (Richest Person of Asia) गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयर बाजार में लिस्ट हो गए हैं। इश्यू प्राइस 230 रुपये के मुकाबले कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 3.91 फीसदी डिस्काउंट के साथ 221 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं।

लिस्टिंग के बाद आया शेयर में उछाल
लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर (Adani Wilmar Listing) में तेजी आई और यह दोपहर 1:25 बजे BSE पर यह 18.12 फीसदी की तेजी के साथ 261.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। मौजूदा शेयर प्राइज पर कंपनी का मार्केट कैप 33,921.61 करोड़ रुपये है। वहीं इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर 32.50 अंक (14.13 फीसदी) की तेजी के साथ 262.50 के स्तर पर था।

दुनिया के 10वें और एशिया से सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, अंबानी को भी छोड़ा पीछे

27 जनवरी को खुला था आईपीओ
मालूम हो कि खाने के तेल (Edible Oil) समेत कई अन्य चीजों का कारोबार करने वाली कंपनी अडानी विल्मर का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) निवेशकों के लिए 27 जनवरी 2022 को खुला था और 31 जनवरी 2022 को बंद हुआ था।

3,600 करोड़ रुपये के अडानी विल्मर के आईपीओ में निवेशक कम से कम 65 इक्विटी शेयरों या इसके गुणकों में निवेश कर सकते थे। कंपनी ने प्राइस बैंड 218 रुपये से 230 रुपये प्रति शेयर तय किया था। यानी ऊपरी बैंड पर सिंगल लॉट पाने के लिए कम से कम 14,950 रुपये का निवेश अनिवार्य था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर