नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बार फिर हवाई सेवाएं शुरु होने जा रही हैं लेकिन इस बीच महामारी के खतरे को ध्यान में रखते हुए कई तरह के एहतियाती कदम भी उठाए जाएंगे ताकि इस कदम से देश में कोरोना के संक्रमण के मामलों में इजाफा न हो। इसके लिए हवाई सेवाओं का इस्तेमाल करते हुए यात्रियों को नियमों का पालन करना होगा।
सभी यात्रियों और चालक दल के लोगों को अनिवार्य रूप से फेस मास्क लगाना, सिक्योरिटी क्लीरेंस के लिए लाइन में न लगना, इन-फ्लाइट लैवेटर्स का सीमित उपयोग और सभी विमान अंदर भोजन की सेवा पर रोक जैसे कई कदमों के साथ दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर जल्द ही उड़ान संचालन फिर से शुरू हो सकता है लेकिन इस दौरान नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा और किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि हाल ही में केंद्रीय विमानन मंत्रालय के हितधारकों द्वारा नए नियम सुझाए गए हैं। जिनका पालन करते हुए सुरक्षा जांच के दौरान यात्रियों को सामान्य से थोड़ा अधिक समय लगेगा। आइए एक नजर डालते हैं एयरपोर्ट को संक्रमण मुक्त रखने के लिए उठाए जाने वाले कदमों और उन नियमों पर जिनका आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों को पालन करना होगा।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए भारत में 25 मार्च को सभी घरेलू उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था और इससे पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी बंद कर दिया गया था। इस बीच 22 मार्च को मोदी सरकार की ओर से 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी, जिसे बाद में 3 मई तक बढ़ा दिया गया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।