आपके भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) चेक बुक के सभी चेक पन्ने खत्म हो गए हैं और नए के लिए अप्लाई करना चाहते हैं? एसबीआई खाताधारक अपनी पसंद के किसी भी पते पर बैंक के इंटरनेट बैंकिंग के जरिये चेक बुक डिलीवरी के लिए अनुरोध कर सकते हैं। भारत के सबसे बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित किया कि वे अब अपनी चेक बुक के लिए बैंक शाखा में जाए बिना किसी भी पते पर पहुंचाने का अनुरोध कर सकते हैं। इसका मतलब है कि ग्राहकों को अब चिंता करने की जरुरत नहीं है अगर वे अपने रिजस्टर्ड पते पर मौजूद नहीं हैं।
बैंक की वेबसाइट के अनुसार आप ऑनलाइन चेक बुक के लिए अनुरोध कर सकते हैं। आपके किसी भी बचत, करंट, कैश क्रेडिट और ओवरड्राफ्ट खातों के लिए चेक बुक का अनुरोध किया जा सकता है। आप 25, 50 या 100 चेक पन्नों के साथ चेकबुक का विकल्प चुन सकते हैं। आप इसे या तो एक शाखा से एकत्र कर सकते हैं या अपनी शाखा से डाक या कूरियर द्वारा भेजने का अनुरोध कर सकते हैं। आप अपने रजिस्टर्ड पते पर चेकबुक देने का विकल्प चुन सकते हैं या आप एक वैकल्पिक पता पर भेजने का अनुरोध कर सकते हैं। चेक बुक अनुरोध की तारीख से 3 कार्य दिवसों से भेज दी जाएंगी।
मोबाइल बैंकिंग
SMS सुविधा
मिशेड कॉल बैंकिंग
सब नजदीकी SBI ATM पर जाएं
होम बैंक ब्रांच पर जाएं और एसबीआई चेक बुक अनुरोध फॉर्म भरें
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।