ATM कार्ड यूजर्स सावधान! धोखेबाजों से बचने के लिए SBI ने बताए 9 टिप्स

एटीएम और पीओएस मशीन से धोखाधड़ी की खबरें अक्सर सुनने को मिलती हैं। एसबीआई ने धोखेबाजों से बचाने के लिए 9 रास्ते बताए हैं। 

ATM Card Users Beware! SBI gave 9 tips to avoid fraudsters
एसबीआई एटीम  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • एटीएम यूज करते समय लोगों के साथ अक्सर धोखाधड़ी होती है
  • एसबीआई ने अपने ग्राहकों को धोखेबाजों से बचाने के कुछ टिप्स बताए हैं
  • एटीएम कार्ड यूजर्स 9 टिप्स के जरिये धोखेबाजों से बच सकते हैं

नई दिल्ली: भारत और दुनिया भर के बैंकों ने अपने ग्राहकों को धोखेबाजों से बचाने के लिए कदम उठाए हैं। हालांकि, एक ग्राहक के तौर पर आपको यह भी पता होना चाहिए कि आप सुरक्षित बैंकिंग लेनदेन के लिए क्या उपाय कर सकते हैं। कई इलाकों में कुछ ग्राहक एटीएम का उपयोग करते समय धोखेबाजों के शिकार हो जाते हैं। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को धोखेबाजों से बचाने के कुछ टिप्स दिए हैं। एसबीआई ने एटीएम कार्ड का उपयोग करने के लिए 9 टिप्स बताए हैं ताकि आप अपने पैसे को सुरक्षित रख सकें।

ATM या POS मशीन पर ATM कार्ड इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  1. ATM या POS मशीन पर ATM कार्ड का उपयोग करते समय कीपैड को ढ़कने के लिए अपने हाथ का उपयोग करें ताकि आपका पिन नंबर कोई देख ना सके।
  2. कभी भी अपने ATM कार्ड पर PIN न लिखें।
  3. कभी भी अपना पिन / कार्ड डिटेल किसी के साथ शेयर न करें।
  4. ATM कार्ड डिटेल या PIN के बारे में पूछे गए किसी भी मैसेज, ईमेल या कॉल का जवाब न दें।
  5. अपने PIN नंबर में जन्मदिन, फोन नंबर या अकाउंट नंबर का इस्तेमाल न करें।
  6. ATM से निकले लेनदेन रसीद को सुरक्षित तरीके से डिस्पोज कर दें।
  7. अपना लेनदेन शुरू करने से पहले जासूसी कैमरों (spy cameras) की तलाश करें।
  8. ATM या POS मशीन का उपयोग करते समय कीपैड हेरफेर, हीट मैपिंग और सोल्डर सर्फिंग से सावधान रहें।
  9. लेनदेन अलर्ट के लिए साइन अप करना सुनिश्चित करें। 

भारतीय स्टेट बैंक एटीएम नेटवर्क देश के सबसे बड़ा है। एसबीआई भारत में 50,000 से अधिक एटीएम की सुविधा प्रदान करता है। ग्राहक स्टेट बैंक के एटीएम और पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के फ्री लेनदेन कर सकते हैं। 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर