India's Biggest Philanthropists: आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) के संस्थापक अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने वित्त वर्ष 2020-21 में सबसे ज्यादा दान देने के मामले में शीर्ष पर रहे। वित्त वर्ष 2020-21 में अजीम प्रेमजी ने कुल 9,713 करोड़ रुपये यानी हर रोज 27 करोड़ रुपये दान किए। उन्होंने परमार्थ कार्य करने वाले भारतीयों के बीच अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा।
एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2021 (EdelGive Hurun India Philanthropy List 2021) के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित वर्ष में विप्रो के संस्थापक ने अपने दान में लगभग एक चौथाई की वृद्धि की। अजीम प्रेमजी ने दूसरी बार भारत के परोपकारी अरबपतियों में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने दस राज्यों में टीकाकरण के विस्तार के लिए महामारी के लिए अपने आवंटन को 1,125 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2,125 करोड़ रुपये कर दिया और जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाने की प्रतिबद्धता भी जताई।
दूसरे स्थान पर शिव नाडर
अजीम प्रेमजी के बाद टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के शिव नाडर दूसरे स्थान पर थे। उन्होंने परमार्थ कार्यों के लिए 1,263 करोड़ रुपये का दान दिया। मालूम हो कि हाल ही में शिव नाडर को भारत केंद्रित एक शीर्ष व्यापार वकालत समूह ने 2021 के अपने ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड के लिए चुना था। यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) ने पुरस्कार के लिए शिव नाडर के चयन की घोषणा की थी।
तीसरे स्थान पर भारत के सबसे अमीर शख्स
भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स व रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। 2020-21 में उन्होंने परमार्थ के कामों के लिए 577 करोड़ रुपये का योगदान दिया।
गौतम अडानी हैं आठवें नंबर पर
देश के दूसरे सबसे रईस शख्स और अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी (Gautam Adani) ने इस दौरान 130 करोड़ रुपये का दान किया। इसी के साथ वे दानदाताओं की इस सूची में आठवें स्थान पर हैं। मालूम हो कि 30 सितंबर, 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) का समेकित लाभ 194.54 करोड़ रुपये रहा।
शीर्ष-10 में इनके नाम भी शामिल
एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट 2021 के मुताबिक, कुमार मंगलम बिड़ला ने चौथा स्थान हासिल किया है। वित्त वर्ष 2020-21 में उन्होंने 377 करोड़ रुपये दान में दिए हैं। दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी को सूची में पांचवां स्थान मिला। इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी की रैंकिंग में सुधार हुआ। वित्त वर्ष 2020-21 में नीलेकणी ने 183 करोड़ रुपये दान में दे दिए। शीर्ष-10 दानवीरों (Biggest Philanthropists) की सूची में हिंदुजा परिवार, बजाज परिवार, अनिल अग्रवाल और बर्मन परिवार भी शामिल हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।