Bank holiday : 27 मार्च से 4 अप्रैल तक सिर्फ 2 दिन खुलेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट

इस सप्ताह  27 मार्च से 4 अप्रैल तक लगातार कई दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान मात्र दो दिन बैंक खुलेंगे। घर से निकलने से पहले यहां देखें लिस्ट।

Bank holiday : Banks will open only 2 days from 27 March to 4 April in 2021
बैंकों में छुट्टियां 

कई तरह की छुट्टियों के चलते बैंक 27 मार्च से 4 अप्रैल तक सिर्फ दो दिन बैंक खुलेंगे। 27 मार्च (शनिवार) से 29 मार्च (सोमवार) तक लगातार तीन दिनों तक बंद रहेंगे। 30 मार्च को खुलने के बाद, बैंक 31 मार्च से 2 अप्रैल तक फिर लगातार तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे। 4 अप्रैल को फिर से बंद रहेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर बैंक अवकाश डिटेल के अनुसार, बैंक 27 मार्च (चौथे शनिवार), फिर 28 मार्च (रविवार) और 29 मार्च (सोमवार) को होली के दिन बंद रहेंगे। 31 मार्च को, बैंक बंद रहेंगे क्योंकि यह वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन है और 1 अप्रैल को अकाउंट क्लोजिंग है। 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे और फिर 4 अप्रैल को रविवार होने से बंद रहेंगे।

इसलिए, बैंक केवल दो दिन 30 मार्च और 3 अप्रैल को खुलेंगे। बांकी 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच सभी दिन बंद रहेंगे। गौर हो कि कि पटना में बैंक भी 30 मार्च को बंद रहेंगे।

बैंक अवकाश 2021 की लिस्ट: 27 मार्च से 4 अप्रैल तक

  1. 27 मार्च, 2021: फोर्थ सटरडे
  2. 28 मार्च, 2021: रविवार
  3. 29 मार्च, 2021: होली
  4. 31 मार्च, 2021: वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन
  5. 01 अप्रैल, 2021: बैंक अकाउंट क्लोजिंग डे
  6. 02 अप्रैल, 2021: गुड फ्राइडे
  7. 04 अप्रैल, 2021: रविवार

कुछ सेवाएं हो सकती हैं प्रभावित 

उपरोक्त उल्लिखित बैंक छुट्टियों के दिन सभी भौतिक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। लोग शारीरिक रूप से बैंकों में पैसा या चेक जमा नहीं कर पाएंगे।  हालांकि सभी बैंक छुट्टियों पर ग्राहकों के लिए एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं खुली रहेंगी।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर