Bank Holidays: अगर आपके पास बैंक का काम है जिसे आपको जल्द ही पूरा करने की आवश्यकता है, तो पहले बैंक की छुट्टियों (Bank Holiday) पर एक नजर डाल लें। इस हफ्ते बैंक एक या दो नहीं, बल्कि पूरे चार दिन बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India, RBI) की वेबसाइट के अनुसार, कुछ शहरों में विभिन्न छुट्टियों की वजह से 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक बैंक बंद रहेंगे।
बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट (Bank Holiday List)
तारीख | राज्य | अवसर |
14 अप्रैल 2022 | शिलांग और शिमला के अतिरिक्त सभी राज्य | डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती / महावीर जयंती / बैसाखी / तमिल नव वर्ष दिवस / चीराओबा / बीजू महोत्सव / बोहाग बिहू |
15 अप्रैल 2022 | जयपुर, जम्मू और श्रीनगर के अतिरिक्त सभी राज्य | गुड फ्राइडे / बंगाली नववर्ष दिवस / हिमाचल दिवस / विशु / बोहाग बिहू |
16 अप्रैल 2022 | गुवाहाटी | बोहाग बिहू |
17 अप्रैल 2022 | सभी राज्य | रविवार |
(नोट: RBI की वेबसाइट के मुताबिक इस लिस्ट में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां शामिल हैं।)
Bank Holidays in April 2022: इस महीने है बैंकों की ढेर सारी छुट्टियां, कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कुछ दिनों को छोड़कर, इनमें से अधिकांश छुट्टियां एक समय में केवल कुछ ही शहरों और राज्यों में लागू होती हैं। आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, देश भर में पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर, विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय बैंक इन तिथियों पर बंद रहेंगे। हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार व सभी रविवार को बैंक बंद रहते हैं।
जारी रहेंगी इंटरनेट बैंकिंग, ATM, आदि की सुविधा
अगर आफको बैंक ब्रांच जाकर कोई काम निपटाना है तो इन छुट्टियों का ध्यान रखें। मालूम हो कि बैंक छुट्टियों के दिन महत्वपूर्ण बैंकिंग सेवाएं जैसे फंड ट्रांसफर आदि अप्रभावित रहती हैं क्योंकि इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम, मोबाइल बैंकिंग आदि कार्य करना जारी रखते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।