Bank Holidays: इस सप्ताह लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक! चेक करें पूरी लिस्ट

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Apr 11, 2022 | 12:30 IST

Bank Holidays: बैंक छुट्टियों की लिस्ट को तीन श्रेणियों में बांटा गया है: स्टेट स्पेसिफिक उत्सव, धार्मिक अवकाश और त्योहार समारोह।

Bank Holidays in April 2022: Banks will remain close for 4 days this week, Check the dates
Bank Holidays: इस सप्ताह लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक! चेक करें पूरी लिस्ट (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • बैंक छुट्टी के दिन आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने कार्य निपटा सकते हैं।
  • इस सप्ताह अपने बैंक संबंधित काम पूरा करने के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
  • इस हफ्ते बैंक 14, 15, 16 और 17 अप्रैल को बंद रहेंगे।

Bank Holidays: अगर आपके पास बैंक का काम है जिसे आपको जल्द ही पूरा करने की आवश्यकता है, तो पहले बैंक की छुट्टियों (Bank Holiday) पर एक नजर डाल लें। इस हफ्ते बैंक एक या दो नहीं, बल्कि पूरे चार दिन बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India, RBI) की वेबसाइट के अनुसार, कुछ शहरों में विभिन्न छुट्टियों की वजह से 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक बैंक बंद रहेंगे।

बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट (Bank Holiday List)

तारीख राज्य अवसर
14 अप्रैल 2022 शिलांग और शिमला के अतिरिक्त सभी राज्य डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती / महावीर जयंती / बैसाखी / तमिल नव वर्ष दिवस / चीराओबा / बीजू महोत्सव / बोहाग बिहू
15 अप्रैल 2022 जयपुर, जम्मू और श्रीनगर के अतिरिक्त सभी राज्य गुड फ्राइडे / बंगाली नववर्ष दिवस / हिमाचल दिवस / विशु / बोहाग बिहू
16 अप्रैल 2022 गुवाहाटी बोहाग बिहू
17 अप्रैल 2022 सभी राज्य रविवार

(नोट: RBI की वेबसाइट के मुताबिक इस लिस्ट में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां शामिल हैं।)

Bank Holidays in April 2022: इस महीने है बैंकों की ढेर सारी छुट्टियां, कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कुछ दिनों को छोड़कर, इनमें से अधिकांश छुट्टियां एक समय में केवल कुछ ही शहरों और राज्यों में लागू होती हैं। आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, देश भर में पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर, विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय बैंक इन तिथियों पर बंद रहेंगे। हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार व सभी रविवार को बैंक बंद रहते हैं।

जारी रहेंगी इंटरनेट बैंकिंग, ATM, आदि की सुविधा
अगर आफको बैंक ब्रांच जाकर कोई काम निपटाना है तो इन छुट्टियों का ध्यान रखें। मालूम हो कि बैंक छुट्टियों के दिन महत्वपूर्ण बैंकिंग सेवाएं जैसे फंड ट्रांसफर आदि अप्रभावित रहती हैं क्योंकि इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम, मोबाइल बैंकिंग आदि कार्य करना जारी रखते हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर