Bank holidays in August 2020: अगस्त में बैंकों की छुट्टियां, जानिए किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank holidays in August 2020: अगस्त महीने में बैंकों में छुट्टियां कब-कब होती है। तो जानिए इस महीने में बैंक कब-कब बंद रहेंगे।

Bank/Public holidays in August 2020
अगस्त 2020 में बैंकों की छुट्टियां  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • अगस्त 2020 में कई छुट्टियां हैं
  • रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस प्रमुख छुट्टियां हैं
  • राज्यों की भी कई छुट्टियां हैं

Bank/Public holidays in August 2020 : कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन किया गया था लेकिन अब अनलॉकडाउन चल रहा है। हालांकि कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए लोग वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अपने घरों से बहुत कम निकल रहे हैं। लेकिन रुपए पैसे से जुड़े कामों की वजह से निकलना मजबूरी है। इसके लिए उन्हें बैंक जाना पड़ता है। लेकिन बैंक जाने से पहले यह जान लेना जरूरी है बैंक खुला है या नहीं है। हम आपको यह काम आसान कर दे रहे हैं। आप नीचे जान सकते हैं कि अगस्त 2020 में कब बैंक खुले रहेंगे और कब बंद रहेंगे।

इस साल अगस्त महीने में वीक ऑफ, सेकेंड सटरडे, फोर्थ सटरडे को छोड़कर कई छुट्टियां है। रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस, मुहर्रम इस महीने की बड़ी छुट्टियां हैं। इसके अलावा राज्यों में भी कई छुट्टियां होती हैं। उस दिन भी बैंक बंद रहते हैं। नीचे आप देख सकते हैं बैंकों में कब-कब छुट्टियां हैं।

अगस्त 2020 में बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays in August 2020)

तारीख और दिन छुट्टियां कहां-कहां है छुट्टियां
03 अगस्त, सोमवार रक्षा बंधन कई राज्यों में
11 अगस्त, मंगलवार जन्माष्टमी कई राज्यों में
13 अगस्त, गु्रुवार पैट्रियोट डे मणिपुर
15 अगस्त, शनिवार स्वतंत्रता दिवस  देश भर में
17 अगस्त, सोमवार पारसी न्यू ईयर गुजरात, महाराष्ट्र
22 अगस्त, शनिवार गणेश चतुर्थी कई राज्यों में
28 अगस्त, शुक्रवार अय्यंकाली जयंती केरल
28 अगस्त, शुक्रवार रामदेव जयंती/तेजा दशमी राजस्थान
29 अगस्त, शनिवार अशुरा कई राज्यों में
29 अगस्त, शनिवार करमा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल
30 अगस्त, रविवार मुहर्रम देश भर में
31 अगस्त, सोमवार थिरूवोनम केरल

हालांकि कोरोना काल में अधिकांश लोग डिजिटल लेन देन के जरिए खरीद बिक्री कर रहे हैं। लेकिन अधिकांश लोग अभी भी डिटिजल लेनदेन से बचना चाहते हैं। बैंकों में जाकर रुपए ट्रांजेक्शन करने में विश्वास रखते हैं। इसलिए उन्हें बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानना जरूरी है।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर