Bank Holidays In December 2021: दिसंबर में कई दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही देख लें छुट्टियों की लिस्ट

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Nov 30, 2021 | 09:59 IST

Bank Holidays In December 2021: अगर आपको दिसंबर में बैंक का कोई भी काम निपटाना है कि पहले देख लें कि भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार अगले महीने बैंक किस दिन बंद रहेंगे।

Bank Holidays In December 2021
Bank Holidays In December 2021: दिसंबर में कई दिन बंद रहेंगे बैंक (iStock) 
मुख्य बातें
  • RBI की छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियों के हिसाब से है।
  • हर महीने दूसरे शनिवार, चौथे शनिवार और रविवार को देश में बैंक बंद रहते हैं।
  • छुट्टी के दिन आप ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Bank Holidays In December 2021: अगर दिसंबर के महीने में आपको बैंक का कोई भी जरूरी काम करना है, तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के समय में सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना बेहद जरूरी है। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्राहकों को नेट बैंकिंग (Net Banking) के जरिए अपने कार्य निपटाने की सलाह दी। लेकिन अगर ग्राहकों का ब्रांच जाना जरूरी हो, तो ग्राहकों को यह जरूर जान लेना चाहिए कि अगले महीने उन्के शहरों में बैंक कब खुले हैं और कब बंद हैं। 

केंद्रीय बैंक की वेबसाइट के अनुसार, अगले महीने यानी दिसंबर 2021 में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक सात दिन बंद रहेंगे। इसके अलावा हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को और हर रविवार को सभी राज्यों में बैंक बंद होते हैं। इस तरह बैंकों की कुल छुट्टियां 12 हो जाती हैं।

देखें पूरी लिस्ट (Bank Holiday List)-

तारीख राज्य अवसर
3 दिसंबर 2021 पणजी सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व
5 दिसंबर 2021 सभी राज्य रविवार
11 दिसंबर 2021 सभी राज्य दूसरा शनिवार
12 दिसंबर 2021 सभी राज्य रविवार
18 दिसंबर 2021 शिलांग यू सोसो थाम की पुण्यतिथि
19 दिसंबर 2021 सभी राज्य रविवार
24 दिसंबर 2021 आईजॉल और शिलांग क्रिसमस का त्यौहार (क्रिसमस की पूर्व संध्या)
25 दिसंबर 2021 सभी राज्य चौथा शनिवार, क्रिसमस
26 दिसंबर 2021 सभी राज्य रविवार
27 दिसंबर 2021 आईजॉल क्रिसमस समारोह
30 दिसंबर 2021 शिलांग उ किआंग नंगबाह
31 दिसंबर 2021 आईजॉल नववर्ष की पूर्वसंध्या

नोट: ध्यान रहे कि ऊपर दी गई लिस्ट में आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इससे जुड़ी अन्य जानकारी आपको भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर मिल जाएगी। छुट्टी के दिन आप ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं ।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर