Bank Holidays in November 2020: नवंबर त्यौहारी सीजन है जिसमें दिवाली, करवा चौथ और छठ जैसे कई अहम पर्व है। त्योहारी सीजन होने की वजह से अक्टूबर की तरह ही नवंबर महीने में भी कई दिनों पर बैंक अवकाश रहेगा। इसलिए यह जरूरी है बैंक ग्राहकों को किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए समय रहते अपने काम जरूर पूरे कर लेना चाहिए ताकि उन्हें कोई असुविधा नहीं हो। शनिवार और रविवार को दशहरा, दिवाली जैसी सार्वजनिक छुट्टियों पर सभी बैंक बंद रहते हैं। गौर हो कि नवंबर में बैंक चार रविवार और दो शनिवार को बंद रहेंगे।
नवंबर 2020 में दीपावली की पर्व की छुट्टी होने के साथ साप्ताहिक अवकाश भी हैं, इसलिए बैंक बंद रहेंगे। दीपावली के अलावा नवंबर माह मे गुरु नानक जयंती भी है। इस दिन भी बैंकों में अवकाश रहेगा। क्योंकि दीपावली शनिवार को इसलिए बैंक बंद रहेगा लिहाजा आप पहले सभी काम निपटा लें।
नवंबर महीने में बैंक की छुट्टियां
बैंक एकाउंट होल्डर को इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि केंद्र सरकार के सभी अवकाश देश के सभी बैंकों, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र पर लागू होते है। हालांकि कुछ राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती है। इसलिए आपको इन छुट्टियां को ध्यान में रखकर ही अपने बैंक से जुड़ा हुआ कोई कार्य प्लान करना चाहिए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।