मुंबई : त्योहारी सीजन में एक और सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को होम लोन और कार लोन पर छूट देने का ऐलान किया। सरकारी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने अपने होम लोन पर ब्याज दर में 0.35% की कटौती की है। इसके अलावा बैंक ने वाहन लोन पर ब्याज दर में 0.50% की कमी की है।
बैंक की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस कटौती के बाद बीओआई की होम लोन दर 6.50% से शुरू होगी। पहले यह 6.85% थी। वहीं बैंक के वाहन लोन पर ब्याज दर 7.35 से घटकर 6.85% रह गई है।
बैंक ने कहा कि यह स्पेशल रेट 18 अक्टूबर, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 तक लागू रहेगी। नए लोन तथा लोन के ट्रांस्फर के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों के लिए नई ब्याज दर लागू होगी।
इसके साथ ही बैंक ने 31 दिसंबर, 2021 तक होम और कार लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क को समाप्त कर दिया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।