कोरोना महामारी के काल में लोगों को जिस चीज की सबसे ज्यादा चिंता है वह है अपने हेल्थ को लेकर। बड़ी संख्या में लगातार लोगों की मौतें हो रही हैं। लाखों की संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। हर कोई अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है अपनी सुरक्षा की गारंटी हर कोई चाह रहा है।
यही कारण है कि हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां इस समय काफी एक्टिव हैं, वे अलग-अलग तरह के प्लान्स और पॉलिसी लेकर लोगों के सामने आ रहे हैं। इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने दो पॉलिसी के लिए गाइडलाइन्स जारी किया है। ये सभी प्रोडक्ट 10 जुलाई से लॉन्च किए जाएंगे।
ये एक स्टैंडर्ड पॉलिसी है जो कोरोना की बीमारी का पूरा खर्च कवर करती है। इसमें पहले के लक्षणों के इलाज से लेकर कोविड-19 की बीमारी के इलाज तक का सारा खर्च कवर होता है। वैसे लोग जो 18 से 65 साल तक की उम्र के हैं वे इस हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीद सकते हैं। इस प्रोडक्ट में पेरेंट्स को भी कवर किया जा सकता है। यह एक सिंगल प्रीमियम होता है, सीमित पीरियड पॉलिसी होता है और जिसमें लाइफलॉंग रिन्युएबिलिटी के फायदे नहीं होते हैं। कोरोना कवच पॉलिसी में कम से कम 50,000 रुपए तक का बीमा कराते हैं जबकि अधिक से अधिक 5 लाख रुपए तक का बीमा कराते हैं। इस पॉलिसी की अवधि 3.5 से 9.5 महीने के बीच रहेगी।
यह भी सिंगल प्रीमियम प्लान है जो बीमाधारक के अस्पताल में भर्ती होने से लेकर इलाज होने तक का 100 फीसदी खर्चा कवर करता है। कोविड-19 पॉजिटिव आने से इसके इलाज के खर्च तक कवर होते हैं। इसमें भी कम से कम 50,000 रुपए तक का बीमा कराते हैं जबकि अधिक से अधिक 2.5 लाख रुपए तक का बीमा कराते हैं।
आपको बता दें कि IRDAI ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पॉलिसीधारकों से किस्तों में प्रीमियम प्राप्त करने के मौजूदा नियम को दोहराया गया है कि स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम के भुगतान को आसान बनाने की जरूरत है। बीमाकर्ता सभी या विशिष्ट स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में किश्तों में प्रीमियम एकत्र कर सकते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।