नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के चेयरमैन सुनील मित्तल (Sunil Mittal) की सैलरी कम हो गई है। साल 2021-22 में सुनील मित्तल की सैलरी करीब पांच फीसदी कम हुई है। भारती एयरटेल की वार्षिक रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि इस दौरान 15.39 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि साल 2020-21 में मित्तल की कुल सैलरी 16.19 करोड़ रुपये थी।
इस वजह से कम हुई सैलरी (Sunil Mittal Salary)
हालांकि साल 2021-22 में सुनील मित्तल का वेतन, भत्ता और परफॉर्मेंस पर आधारित प्रोत्साहन इससे पिछले साल के समान ही है। वहीं पिछले वित्त वर्ष में वेतन में गिरावट का मुख्य कारण अन्य लाभ में गिरावट रही है। पिछले दो साल की सालाना रिपोर्ट की तुलना करें, तो साल 2021-22 में भारती एयरटेल के चेयरमैन को भत्ते और अन्य लाभ के रूप में 83 लाख रुपये मिले, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह राशि 1.62 करोड़ रुपये थी।
2021-22 में सुनील मित्तल का वेतन और भत्ता करीब 10 करोड़ रुपये रहा था। वहीं प्रदर्शन पर आधारित प्रोत्साहन 4.5 करोड़ रुपये था। इस संदर्भ में एयरटेल के प्रवक्ता ने पीटीआई- भाषा के ईमेल के जवाब में कहा कि, 'कंपनी के चेयरमैन के कुल पारिश्रमिक में पिछले साल की तुलना में कोई बदलाव नहीं आया है। वहीं साल 2021-22 की एकीकृत रिपोर्ट में जो बदलाव नजर आ रहा है, उसका कारण अनुलाभ के मूल्य में कमी आना है।'
प्रबंध निदेशक की बढ़ी सैलरी
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक की बात करें, तो साल 2021-22 में गोपाल विट्टल की कुल सैलरी 5.8 फीसदी बढ़ी और 15.25 करोड़ रुपये हो गई। 15.25 करोड़ रुपये में विट्टल की सैलरी और भत्ता 9.14 करोड़ रुपये रहा और प्रदर्शन से जुड़ी प्रोत्साहन की राशि 6.1 करोड़ रुपये रही।
5जी के लिए तैयार कंपनी
हाल ही में सुनील मित्तल ने कहा था कि भारत की डिजिटल-फर्स्ट अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिए भारती एयरटेल अपने शक्तिशाली नेटवर्क के साथ देश में 5G कनेक्टिविटी को लाने में सबसे आगे रहेगी। वहीं गोपाल विट्टल ने कहा था कि कंपनी 5जी के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।