Pension Scheme: राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) लागू करने वाला दूसरा राज्य बन गया है। वर्ष 2022-23 के लिए छत्तीसगढ़ का बजट (Budget) पेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने घोषणा की कि एक जनवरी 2004 और इसके बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना (New Pension Scheme) यानी कि नेशनल पेंशन स्कीम की जगह अब पुरानी पेंशन योजना लागू होगी।
पहले राजस्थान सरकार ने किया था बड़ा ऐलान
छत्तीसगढ़ से पहले राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने का ऐलान किया था। सरकार क्व सूत्र के मुताबिक यह योजना राजस्थान से पहले छत्तीसगढ़ में लागू होने वाली थी लेकिन यूपी चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पर्यवेक्षक के तौर पर सक्रियता की वजह से राज्य का विधानसभा सत्र देर से शुरू हुआ. कांग्रेस शासित दो राज्यों के इस ऐलान के बाद अब ज़ाहिर तौर पर बीजेपी के राज वाले सूबों के कर्मचारी भी पुरानी पेंशन स्कीम की मांग तेज कर देंगे।
आइए जानते हैं और क्या-क्या है छत्तीसगढ़ के बजट में:
मालूम हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बार बजट पेश करने के लिए गोबर से बना बैग लेकर विधानसभा पहुंचे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।