नई दिल्ली। हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही एक अच्छी खबर मिल सकती है। आने वाले दिनों में आपको सस्ते में यात्रा करने का मौका मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने विमान ईंधन यानी एटीएफ (ATF) की कीमत में भारी कटौती की है। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली में एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत में 12 फीसदी की कमी कर दी है। अब राजधानी में इसकी कीमत (Atf Price) 1.21 लाख रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई है।
महानगरों में इतनी है एटीएफ की कीमत
दिल्ली में अब एटीएफ की कीमत 1,38,147.93 रुपये प्रति किलोलीटर से कम होकर 1,21,915.57 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। कोलकाता में जेट ईंधन की कीमत अब 128,425.21 रुपये है, मुंबई में इसका दाम 120,875.86 रुपये है और चेन्नई में एक किलोलीटर विमान ईंधन की कीमत 126,516.29 रुपये है।
LPG Price Cut: आज से सस्ता हुआ Gas Cylinder, जानिए नए सिलेंडर के लिए कितनी देनी होगी कीमत
इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ान भरने वाली घरेलू एयरलाइनों के लिए जेट ईंधन की कीमत दिल्ली में 1,161.28 डॉलर प्रति किलोलीटर होगी, कोलकाता में इसका दाम 1,201.42 डॉलर प्रति किलोलीटर होगा, मुंबई में 1,157.52 डॉलर प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 1,156.67 डॉलर प्रति किलोलीटर।
हर महीने दो बार होता है एटीएफ की कीमत में बदलाव
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों के आधार पर हर महीने की पहली और 16 तारीख को एटीएफ की कीमत में बदलाव किया जाता है। पिछले पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमत में गिरावट को दर्शाते हुए ओएमसी ने एटीएफ की कीमत 3,084.94 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 2.2 फीसदी घटाई थी, जिसके बाद इसका दाम 138,147.93 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया था। वहीं 3 जून को जेट ईंधन की कीमत में 1.3 फीसदी की कटौती की गई थी। यह 10 दौर की बढ़ोतरी के बाद इस साल की पहली कमी थी।
भारत में सबसे सस्ता है रसोई गैस सिलेंडर! दुनिया के बाकी देशों में इतना है दाम: हरदीप सिंह पुरी
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।