बिहार के लिए सौगातों की बौछार, जानिए मंगलवार को और क्या-क्या देंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार में शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी 7 परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास करेंगे।

Bihar: PM Modi to inaugurate and lay foundation of 7 projects on Tuesday, 15 September
बिहार को 7 परियोनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी 
मुख्य बातें
  • पीएम मोदी बिहार के शहरों को और बेहतर बनाने के लिए 7 परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास करेंगे
  • चार परियोजनाएं जल आपूर्ति से संबंधित है
  • दो जल-मल शोधन प्लांट और एक परियोजना रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से संबंधित है

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले मोदी सरकार बिहार के लिए सौगातों की बौछार कर दी है। हाल के कुछ दिनों में बिहार के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किए गए हैं। एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (15 सितंबर) को बिहार में शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी 7 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।

जिन परियोजनाओं का शिलान्यास होना है उनमें से 4 परियोजनाएं जल आपूर्ति से संबंधित है, 2 जल-मल शोधन प्लांट और 1 परियोजना रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से संबंधित है। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि इन सभी परियोजनाओं की लागत 541 करोड़ है। सभी परियोजनाओं का क्रियान्वयन बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन बुडको द्वारा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जिन 7 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनकी मुख्य बातें नीचे हैं। 

  1. पटना नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत बेऊर में नमामि गंगे योजना अंतर्गत बनाए गए जल-मल शोधन प्लांट भी शामिल है। 
  2. सीवान नगर परिषद और छपरा नगर निगम के क्षेत्र में जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण होगा। 
  3. इन दोनों योजनाओं के तहत स्थानीय नागरिकों को चौबीसों घंटे पीने का शुद्ध जल मिलेगा।
  4. इसी प्रकार मुंगेर नगर निगम में मुंगेर जलापूर्ति योजना का भी शिलान्यास किया जाएगा। 
  5. योजना के पूर्ण होने से नगर निगम क्षेत्र के निवासियों को पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध होगा। 
  6. नगर परिषद जमालपुर में भी जमालपुर जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया जाएगा।
  7. प्रधानमंत्री के हाथों नमामि गंगे योजना के अंतर्गत मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना का शिलान्यास भी किया जाएगा। 
  8. इसके अंतर्गत मुजफ्फरपुर शहर के तीन घाटों (पूर्वी अखाड़ा घाट, सीढ़ी घाट, चन्दवारा घाट) का विकास किया जाएगा। 
  9. रिवर फ्रंट पर कई प्रकार की मूलभूत सुविधायें मसलन शौचालय, इनफार्मेशन कियोस्क, चेंजिंग रूम, पाथवे, वाच टावर इत्यादि उपलब्ध होगी।
  10. रिवर फ्रंट का निर्माण हो जाने से घाटों का मनोरम दृश्य के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जो मुजफ्फरपुर वासियों के लिए भविष्य में आकर्षण का केन्द्र साबित होगा।

गौर हो कि मोदी ने रविवार को बिहार में 900 करोड़ रुपए की पेट्रोलियम परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। इनमें पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन परियोजना का दुर्गापुर-बांका खंड और बांका और चंपारण जिलों में दो एलपीजी बॉटलिंग प्लांट शामिल हैं।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर