नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले मोदी सरकार बिहार के लिए सौगातों की बौछार कर दी है। हाल के कुछ दिनों में बिहार के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किए गए हैं। एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (15 सितंबर) को बिहार में शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी 7 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।
जिन परियोजनाओं का शिलान्यास होना है उनमें से 4 परियोजनाएं जल आपूर्ति से संबंधित है, 2 जल-मल शोधन प्लांट और 1 परियोजना रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से संबंधित है। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि इन सभी परियोजनाओं की लागत 541 करोड़ है। सभी परियोजनाओं का क्रियान्वयन बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन बुडको द्वारा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जिन 7 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनकी मुख्य बातें नीचे हैं।
गौर हो कि मोदी ने रविवार को बिहार में 900 करोड़ रुपए की पेट्रोलियम परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। इनमें पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन परियोजना का दुर्गापुर-बांका खंड और बांका और चंपारण जिलों में दो एलपीजी बॉटलिंग प्लांट शामिल हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।