इनकम टैक्स स्लैब में नहीं किया गया बदलाव, फिर भी कर को लेकर हुए कई फैसले, यहां जानें

बिजनेस
Updated Feb 02, 2021 | 06:30 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Income Tax: आम बजट में कर को लेकर कुछ परिवर्तन किए गए हैं, जिनके बारे में आप यहां जान सकते हैं।

Income Tax
बजट में टैक्स को लेकर कई ऐलान 

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट पेश किया गया। इसमें कोई बड़ा कर परिवर्तन नहीं हुआ है। आय कर स्लैब में भी बदलाव नहीं किया गया है। यानी आम जनता को कोई राहत नहीं दी गई है। साल 2020-21 का टैक्स स्लैब ही 2021-22 में प्रभावी रहेगा। हालांकि टैक्स को लेकर कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। यहां जानें इन बदलावों के बारे में:

वरिष्ठ नागरिकों को राहत देते हुए बजट में 75 वर्ष की आयु और उससे अधिक के वरिष्‍ठ नागरिकों को आयकर दाखिल करने से राहत प्रदान की गई है। भुगतान करने वाला बैंक उनकी आय से आवश्‍यक कर की कटौती करेगा।

आयकर फाइलिंग का सरलीकरण किया गया है। अधिसूचित प्रतिभूतियों से प्राप्त कैपिटल गेन, लाभांश आय, बैंक से प्राप्त ब्याज इत्यादि का विवरण रिटर्न में पहले से भरना होगा।

विवादों को कम करना

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर