किसानों को खुश करने की तैयारी में सरकार, बजट में आय बढ़ाने के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Jan 19, 2022 | 15:26 IST

Budget 2022 Expectations: देश के अन्नदाताओं की आय में वृद्धि के लिए सरकार आगामी बजट 2022 में बड़े ऐलान कर सकती है।

Budget 2022 Expectations: Government Can Make Big Announcement To Boost Farmers Income
Budget 2022 Expectations: क्या किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार उठाएगी कदम? (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • वित्त मंत्री 1 फरवरी 2022 को आगामी बजट पेश करेंगी।
  • केंद्र ने पिछले साल के अंत में तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लिया था।
  • बजट 2022 को कृषि क्षेत्र को काफी उम्मीदें हैं।

Budget 2022 Expectations: पिछले साल के अंत में तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद कृषि क्षेत्र के विकास को सुनिश्चित करने के लिए और किसानों की आय में सुधार के लिए केंद्र सरकार आगामी बजट में कृषि में वैल्यू एडिशन के लिए प्रोत्साहन देने की योजना बना रही है।

सरकार खेत से बैकवर्ड लिंकेज को बढ़ावा देना चाहती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट 2022 पेश करेंगी। एक सरकारी अधिकारी ने ईटी को बताया कि, 'वैल्यू एडिशन और बैकवर्ड लिंकेज को बढ़ावा देने के लिए निवेश पर ध्यान दिया जा रहा है। इसमें निर्यात के लिए समर्थन भी शामिल होगा ताकि भारतीय किसानों को अपने उत्पादों के लिए बाजार स्थापित करने में मदद मिले।'

Budget 2022-23 Income Tax Expectations: घर से काम कर रहे कर्मियों को बजट से उम्मीदें, बढ़ सकती है स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट

ये घोषणाएं कर सकती है सरकार
इसके अलावा, सरकार बजट में निर्यात के लिए विभिन्न कृषि उत्पादों को शामिल करने के लिए अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट, मार्केटिंग और ब्रांडिंग की घोषणा कर सकती है। एक नए समर्पित मंत्रालय के साथ, केंद्र सहकारी खंड को मजबूत करने के उपायों की भी घोषणा कर सकती है।

सरकार स्टोरेज और लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण का समर्थन करने के लिए फूड प्रोसेसिंग में 10,900 करोड़ रुपये की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के अलावा और अधिक छूट का अनावरण करने पर विचार कर रही है। 2019-20 में, फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में सकल मूल्य वर्धित (GVA) 2.24 लाख करोड़ रुपये था। फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में जीवीए ने कृषि और संबद्ध सेक्टर्स में जीवीए का 11.38 फीसदी योगदान दिया। केंद्र सरकार चाहती है कि यह हिस्सेदारी और बढ़े।

Budget 2022: क्या एफडी में निवेश करने वालों को वित्त मंत्री देंगी तोहफा? 1 फरवरी को होगा ऐलान

क्रेडिट रेटिंग में मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर के हवाले से फाइनेंशियल डेली ने कहा कि, 'कृषि उत्पादों का वैल्यू एडिशन और निर्यात अधिक टिकाऊ निर्यात वृद्धि हासिल करने में लंबा रास्ता तय कर सकता है, खासकर अगर हम चावल जैसे पानी की खपत पर निर्भरता वाले निर्यात को कम करें।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर