नई दिल्ली। टेस्ला (Tesla) और स्पेस एक्स (SpaceX) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) सिर्फ दुनिया के सबसे रईस शख्स ही नहीं हैं, बल्कि वे सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ भी हैं।
लिस्ट में ये दिग्गज भी शामिल
फॉर्चुन 500 की साल 2021 में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ की लिस्ट (Highest Paid CEOs Of The Fortune 500) में अरबपति एलन मस्क के अलावा एप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook), नेटफ्लिक्स (Netflix) के सीईओ रीड हेस्टिंग्स और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) भी शामिल हैं।
मस्क पर लगे यौन शोषण के आरोप के बाद कम हो गई उनकी संपत्ति, हुआ अरबों का नुकसान
2021 में इतने पैसे घर ले गए मस्क (Elon Musk salary)
मालूम हो कि साल 2021 में दुनिया के सबसे रईस शख्स को करीब 23.5 अरब डॉलर मिले। उन्हें इसमें से कुछ राशि टेस्ला के शेयरों को बेचकर भी मिली। टिम कुक की बात करें, तो उन्होंने पिछले साल 77.05 करोड़ डॉलर कमाए और वे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं NVIDIA के सीईओ जेनसेन हुआंग तीसरे और रीड हेस्टिंग्स चौथे नंबर पर हैं।
उल्लेखनीय है कि फॉर्चुन 500 की कंपनियों की सूची में इस साल टेस्ला 65वें स्थान पर रही है। कंपनी ने साल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया। साल 2020 की तुलना में कंपनी का राजस्व 71 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने 53.8 अरब डॉलर का राजस्व अर्जित किया।
एलन मस्क की कंपनी Tesla ने अपनी 1,30,000 इलेक्ट्रिक कारों को मंगाया वापस, जानें वजह
ट्विटर पर शुरू की मोटिवेशनल क्लास
दुनिया के सबसे बड़ अरबपति एलन मस्क ने सोमवार को ट्विटर पर कुछ विचार भी साझा किए।
एलन मस्क ने ट्विटर पर लिखा कि, 'कल आपके जीवन का पहला सूर्योदय होगा, जो आप चाहते हैं उसे बनाएं। खुशी एक विकल्प है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।