नई दिल्ली। हाल ही में केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में हुई 47 वीं जीएसटी परिषद की बैठक (GST Council Meet) में कई प्रोडक्ट्स पर आज यानी 18 जुलाई 2022 से माल और सेवा कर (GST) लगाने का फैसला लिया गया था। जी हां, आज से आपकी जेब पर बोझ और भी बढ़ गया है।
आज से कौन से प्रोडक्ट्स कितने महंगो हुए हैं, इस बारे में सबको पता होना चाहिए क्योंकि इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। अब से दूध, चावल, दही जैसी रौजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों से लेकर बैंकों द्वारा जारी किए गए चेक भी जीएसटी के दायरे में होगा।
आज से महंगे हुए ये सभी प्रोडक्ट्स
How To Save Tax: अगर इस टिप को करेंगे इगनोर, तो समझ लें आप अपनी मेहनत की कमाई खो रहे हैं
ये प्रोडक्ट्स हुए सस्ते
इस साल कम हो सकता है आलू, टमाटर, मिर्च का उत्पादन, क्या बढ़ेगा दाम?
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।