नई दिल्ली : शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट के कारण निवेशकों को 7.62 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। कोरोना वायरस को लेकर जारी चिंता के बीच तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 2,713.41 अंक यानी 7.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,390.07 अंक पर बंद हुआ। यह दूसरा मौका है जब अंकों के आधार पर सेंसेक्स में इतनी बड़ी गिरावट आयी है।
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7,62,290.23 करोड़ रुपये घटकर 1,21,63,952.59 करोड़ रुपये पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल सभी शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।सर्वाधिक नुकसान इंडसइंड बैंक को हुआ जो 17.50 प्रतिशत नीचे आया। उसके बाद क्रमश: टाटा स्टील (11.02 प्रतिशत), एचडीएफसी (10.94 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (10.38 प्रतिशत) तथा आईसीआईसीआई बैंक (9.96 प्रतिशत) का स्थान रहा।
बीएसई में 2,047 शेयरों में गिरावट रही जबकि 411 में तेजी जबकि 160 में कोई बदलाव नहीं हुआ। कुल 478 कंपनियां 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर तक चला गया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।