LIC Income increased : आज भी देशवासियों का भरोसा सरकारी सेक्टर में सबसे अधिक है। जिसका उदाहरण भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) है। गांवों से लेकर शहरों तक अधिकांश लोग एलआईसी की पॉलिसी लेना चाहते हैं। जिसकी वजह से एलआईसी की आय दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसका जिक्र एलआईसी ने गुरुवार को किया। उसने बताया कि 2019-20 में नए प्रीमियम से प्राप्त आय के 25.2% बढ़कर अब तक के सर्वोच्च स्तर 1,77,977 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। हालांकि, इस दौरान कंपनी ने 2,54,222.3 करोड़ रुपए की पॉलिसी का भुगतान किया जो कि मामूली 1.31% अधिक रहा। सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि वह जीवन बीमा सेक्टर में 75.90% और पहले साल के प्रीमियम में 68.74% हिस्सेदारी के साथ बाजार में अग्रणी बनी हुई है।
इस दौरान पेंशन और ग्रुप रिटायरमेंट कारोबार ने इतिहास रच दिया। इस वर्ग में नए प्रीमियम से प्राप्त आय एक लाख करोड़ रुपए के पार 1,26,696.21 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। यह साल भर पहले के 90,848.86 करोड़ रुपए के मुकाबले 39.46% अधिक है। कंपनी की कुल प्रीमियम आय भी इस दौरान 12.42 % बढ़कर 3,79,062.56 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। साल भर पहले यह 3,37,185.40 करोड़ रुपए थी।
एलआईसी की कुल संपत्ति इस अवधि में 2.71% बढ़कर 31,96,214.81 करोड़ रुपए हो गई जो कि एक साल पहले 31,11,847.28 करोड़ रुपए पर थी। एलआईसी बीमा के लिए ग्राहकों द्वारा डिजिटल लेनदेन में 36% की वृद्धि हुई। एलआईसी ने कोरोना वायरस महामारी से हुई मृत्यू से संबंधित 561 पॉलिसी दावों के 26.74 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।
कंपनी ने बयान में कहा कि मार्च 2020 में समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान कुल बीमा भुगतान 2,54,222.27 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले के 2,50,936.23 करोड़ रुपए से महज 1.31% अधिक रहा है। इस दौरान कंपनी की कुल आय 9.83% बढ़कर 6,15,882.94 करोड़ रुपए हो गई, जो साल भर पहले 5,60,784.39 करोड़ रुपए थी। कंपनी की कुल संपत्ति 31,11,847.28 करोड़ की तुलना में 2.71% बढ़कर 31,96,214.81 करोड़ रुपए हो गई।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।