Cryptocurrency Price India: धड़ाम हुआ क्रिप्टो बाजार, बिटकॉइन से लेकर इथेरियम तक में भारी गिरावट

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Nov 19, 2021 | 15:28 IST

Cryptocurrency Price India: दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन की कीमत में भारती गिरावट आई। यह 3.26 फीसदी फिसलकर 57,177.16 डॉलर की हो गई।

Cryptocurrency Price India
Cryptocurrency Price India: धड़ाम हुआ क्रिप्टो बाजार (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • आज बिटकॉइन की कीमत 57,500 डॉलर के भी नीचे पहुंच गई।
  • शीर्ष 10 क्रिप्टोकरेंसी में से आठ में गिरावट आई।
  • वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी बाजार पूंजीकरण 1.87 फीसदी गिरा।

Cryptocurrency Price India: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बिटकॉइन (Bitcoin) के निवेशकों को आज नुकसान हुआ है। आज इसकी कीमत एक महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई। पिछले 6 महीनों में यह बिटकॉइन के लिए सबसे खराब सप्ताह हो सकता है। सिर्फ बिटकऑइन ही नहीं, बल्कि दुनिया की शीर्ष 10 क्रिप्टोकरेंसी में से आज आठ में गिरावट आई है। 

वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी बाजार पूंजीकरण (Market Cap) 1.87 फीसदी गिरकर 2.54 ट्रिलियन डॉलर का हो गया है। पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो बाजार की कुल वॉल्यूम (कारोबार किए गए सिक्कों की कुल राशि) 148.71 अरब डॉलर रही। 

क्रिप्टो पर PM मोदी का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 'सिडनी संवाद' (Sydney Dialogue) को 'भारत में प्रौद्योगिकी विकास तथा क्रांति' विषय पर संबोधित करते हुए कहा था कि सभी लोकतांत्रिक देश यह सुनिश्चित करें कि क्रिप्टोकरेंसी या बिटकॉइन गलत हाथों में न जाए। यह हमारे युवाओं को खराब कर सकता है।

आइए जानते हैं आज दोपहर 3.05 बजे तक इतनी थी दुनिया की शीर्ष 10 क्रिप्टोकरेंसी की कीमत-

  • बिटकॉइन - 3.26 फीसदी गिरकर 57,177.16 डॉलर हुई कीमत।
  • इथेरियम - 0.58 फीसदी गिरकर 4161.96 डॉलर हुई कीमत।
  • बाइनेंस क्वाइन - 0.54 फीसदी 563.07 डॉलर हुई कीमत।
  • टेथर - 0.21 फीसदी बढ़कर 1.00 डॉलर हुई कीमत।
  • सोलाना - 1.68 फीसदी गिरकर 204.93 डॉलर हुई कीमत।
  • कार्डानो - 0.06 फीसदी गिरकर 1.82 डॉलर हुई कीमत।
  • एक्सआरपी - 2.01 फीसदी गिरकर 1.06 डॉलर हुई कीमत।
  • पोल्का डॉट - 0.64 फीसदी गिरकर 40.13 डॉलर हुई कीमत।
  • यूएसडी कॉइन - 0.02 फीसदी बढ़कर 1.00 डॉलर हुई कीमत।
  • डॉजकॉइन - 1.46 फीसदी गिरकर 0.2263 डॉलर हुई कीमत।

अगले साल पायलट के तौर पर डिजिटल करेंसी हो सकती है लॉन्च
वहीं भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कहा था कि 'केंद्रीय बैंक के रूप में हमें व्यापक आर्थिक और वित्तीय स्थिरता के दृष्टिकोण से गंभीर चिंताएं हैं।' मालूम हो कि अगले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में भारतीय रिजर्व बैंक पायलट के तौर पर डिजिटल मुद्रा (digital currency) लॉन्च कर सकता है। केंद्रीय बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) फिएट मुद्राओं का डिजिटल रूप हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर