निवेशकों को झटका, टूटा बिटकॉइन का दाम, अन्य क्रिप्टो का भी बुरा हाल

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Feb 09, 2022 | 15:58 IST

Cryptocurrency Price Today: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में डिजिटल एसेट्स से आय पर टैक्स लगाने की घोषणा की थी।

Cryptocurrency Price Today crash
निवेशकों को झटका, टूटा बिटकॉइन का दाम, अन्य क्रिप्टो का भी बुरा हाल (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • देश में डिजिटल मुद्राओं को लेकर काफा क्रेज है।
  • जल्द ही भारत में भी डिजिटल मुद्रा आएगी।
  • आज वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप कम हुआ है।

Cryptocurrency Price Today: क्रिप्टो बाजार बेहद जोखिम भरा है। डिजिटल करेंसी के दाम पल में आसमान की बुलंदियों पर पहुंच जाते हैं और फिर एक झटके में ही निवेशक कंगाल भी हो जाते हैं। बुधवार को दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) ने एक बार फिर निवेशकों को तगड़ा झटका दिया। आज कारोबार के दौरान इसका दाम करीब तीन फीसदी तक टूट गया था।

कम हुआ वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप
सिर्फ बिटकॉइन ही नहीं, अन्य क्रिप्टोकरेंसी, टेथर, कार्डानो, सोलाना, पोल्काडॉट, आदि में भी गिरावट आई है। खबर लिखने के समय तक वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 0.66 फीसदी गिरकर 1.98 ट्रिलियन डॉलर का हो गया था। पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो बाजार की कुल वॉल्यूम (कारोबार किए गए सिक्कों की कुल राशि) में 19.16 फीसदी की गिरावट आई। यह 88.05 अरब डॉलर रही। 

खबर लिखने के समय तक आइए जानते हैं शीर्ष क्रिप्टोकरेंसी की कीमत क्या थी-

  • बिटकॉइन - 43,429.32 डॉलर
  • इथेरियम- 3103.43 डॉलर
  • टेथर - 1.00 डॉलर 
  • BNB - 414.39 डॉलर
  • यूएसडी कॉइन - 1.00 डॉलर 
  • एक्सआरपी - 0.8518 डॉलर
  • कार्डानो - 1.18 डॉलर 
  • सोलाना - 111.26 डॉलर 
  • टेर्रा - 54.88 डॉलर 
  • Avalanche- 88.31
  • पोल्का डॉट - 21.49 डॉलर

स्रोत: coinmarketcap.com

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर