DA News Latest: लाखों कर्मचारियों को करना होगा और इंतजार, डीए पर कैबिनेट बैठक टली

बिजनेस
ललित राय
Updated Jul 07, 2021 | 09:37 IST

महंगाई भत्ता और महंगाई राहत के विषय पर लाखों कर्मचारियों को थोड़ा और इंतजार करना होगा। इस विषय पर होने वाली कैबिनेट बैठक टल गई है।

dearness allowance latest news today, dearness allowance latest news, dearness allowance for central government employees, da news today, da news latest, dr news, dr news latest
एक बार फिर लाखों कर्मचारियों की टिकी नजर, डीए पर कैबिनेट की अहम बैठक 
मुख्य बातें
  • डीए और डीआर के मुद्दे पर केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक टली
  • कोविड की वजह से डीए और डीआर को सरकार ने फ्रीज कर दिया था
  • डीए और डीआर के मुद्दे पर 26 जून को वित्त मंत्रालय के अधिकारियों की हुई थी बैठक

आज एक बार फिर डीए और डीआर( dearness allowance latest news) को लेकर लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को थोड़ा और इंतजार करना होगा। केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को होने वाली बैठक टल गई है। इससे पहले 26 जून को वित्त मंत्रालय की बैठक में चर्चा हुई थी और कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार इस विषय पर कोई बड़ा फैसला लेने जा रही है, बता दें कि डीए तीन किस्तें बाकी है, कोविड की वजह से केंद्र सरकार ने डीए और डीआर को 1 जुलाई 2021 तक के लिए फ्रीज कर दिया था। इस समय केंद्रीय कर्मचारियों को 17 फीसद डीए मिल रहा है। कर्मचारी संगठनों को उम्मीद है कि सरकार की तरफ से तीनों किस्तों को मिलाकर 11 फीसद का इजाफा किया जा सकता है।

डीए की गणित

किसी केंद्र सरकार का कर्मचारी जो 1800 रुपए के न्यूनतम ग्रेड वेतन के साथ (लेवल -1 मूल वेतनमान 18,000 से 56,900 की सीमा) 4,320 रुपए  (18,000 रुपए का 4 प्रतिशत x6) से 13,656 रुपए (56,900 रुपए का 4 प्रतिशत x6) की प्रतीक्षा कर रहा है।  

जनवरी से जून 2020 के लिए डीए बकाया। जुलाई से दिसंबर 2020 के लिए, न्यूनतम 7 वें सीपीसी ग्रेड वेतन वाला केंद्र सरकार का कर्मचारी 3,240 (18,000 का 3 प्रतिशत x6) से 10,242 (56,900 का 3 प्रतिशतx6)की प्रतीक्षा कर रहा है। 

जबकि जनवरी से जून 2021 के लिए 1800 के न्यूनतम ग्रेड पे वाला केंद्र सरकार का कर्मचारी 4,320 (18,000 रुपए का 4 प्रतिशतx6) से 13,656 (56,900 का 4 प्रतिशतx6) जनवरी से जून 2020 के लिए डीए बकाया की प्रतीक्षा कर रहा है। 

यानी केंद्र सरकार का एक कर्मचारी जो 18,000 प्रति माह न्यूनतम मूल वेतन ले रहा रहा है, वह 11,880 (4320 + 3240 + 4320) डीए एरियर का इंतजार कर रहा है।

डीए बकाये की रकम 11, 880 से लेकर 2, 18, 200 रुपए तक
अगर हम लेवल-फर्स्ट 7वें वेतन आयोग के वेतनमान को देखें, जहां केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए बकाया 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए ( 13,656 रुपए + 10,242 रुपए + 13,656) तक है। उन्होंने कहा कि डीए बकाया किसी एक केंद्रीय कर्मचारी का लाखों में होगा। अगर कैलकुलेशन लेवल-13 लिए किया जाता है तो 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए होगा या लेवल-14 के लिए 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए होगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर