मेट्रो स्टेशनों के सुरक्षा जांच स्थलों पर एक्स-रे बैगेज स्कैनिंग सिस्टम (X-BIS System) को अपग्रेड करने तथा उसे सुदृढ़ बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपने स्टेशनों पर चरणबद्ध तरीके से अत्यधिक उन्नत और आधुनिकतम बैगेज स्कैनर लगाने की शुरुआत की है। इन नए लगाए गए बैगेज स्कैनरों की उन्नत विशेषताओं से यात्रियों को अतिरिक्त सुरक्षा और संरक्षा मिल सकेगी। बुजुर्ग और महिला य़ात्रियों को अपना भारी सामान उठाने तथा उसे स्कैनिंग के लिए रखने में और भी सुविधा होगी।
ये बैगेज स्कैनिंग सिस्टम (X-BIS System) निम्नलिखित अतिरिक्त सुविधाओं से लैस हैं :-
स्कैनिंग मशीन पर ड्यूटी पर तैनात बैगेज ऑपरेटर (सीआईएसएफ स्टाफ) के सहायतार्थ अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं, जैसे- वायरलैस सेटों, हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टरों, मोबाइल फोन इत्यादि के लिए चार्जिंग पोर्ट, पानी के बोतल के लिए हैंगर की व्यवस्था तथा विविध उपयोग हेतु मूवेबल रेक, जिसमें यूनिफॉर्म और अन्य जरूरी वस्तुएं इत्यादि रखी जा सकती हैं। इस समय कश्मीरी गेट, एम्स, विश्वविद्यालय, हुडा सिटी सेंटर, राजौरी गार्डन, मयूर विहार फेज-1, नोएडा सेक्टर-18, पालम इत्यादि जैसे प्रमुख स्टेशनों पर पुराने एक्स-बीआईएस सिस्टम को बदलकर ग्राहक-अनुकूल विशेष व्यवस्थाओं वाले 34 ऐसे बैगेज स्कैनर पहले से ही लगाए जा चुके हैं।
धीरे-धीरे वर्ष के अंत तक दिल्ली मेट्रो के समस्त स्टेशनों पर 250 से अधिक ऐसे बैगेज स्कैनर लगा दिए जाएंगे। वर्तमान में पूरे डीएमआरसी नेटवर्क के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर लगभग 400 एक्स-बीआईएस मशीनें लगी हुई हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।