जल्द मिलेगा निवेश का एक और मौका, 11 मई को खुल रहा है इस कंपनी का IPO

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated May 05, 2022 | 18:10 IST

डेल्हीवरी के आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों के लिए बोली 10 मई 2022 को खुलेगी।

Delhivery IPO to open for subscription on 11 May
खुलने वाला है Delhivery का IPO, जानें कितने में मिलेगा शेयर (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • इसका इश्यू साइज पहले के नियोजित 7,460 करोड़ रुपये से कम हुआ है।
  • कंपनी नए इश्यू के जरिए 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।
  • 1,235 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जुटाए जाएंगे।

नई दिल्ली। निवेशकों के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) खुला हुआ है। अब आपको जल्द ही एक और आईपीओ में पैसे लगाने का मौका मिलेगा। अगले हफ्ते लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। आप इसमें 11 मई 2022 से 13 मई 2022 तक पैसे लगा सकते हैं। 

कितने में मिलेगा शेयर? (Delhivery IPO Price Band)
डेल्हीवरी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 462 रुपये से 487 रुपये प्रति शेयर तय किया है। प्राइस बैंड के टॉप एंड के अनुसार कंपनी की वैल्यू 35,283 करोड़ रुपये है। अपने 5,235 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए कंपनी ने हाल ही में बाजार नियामक सेबी के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल किया था।

LIC के लिस्ट होने से बढ़ेगी पारदर्शिता, क्रेडिट प्रोफाइल में भी होगा इजाफा: मूडीज

24 मई को होगी लिस्टिंग
शेयरों का आवंटन 19 मई को होगा। ये डीमैट अकाउंट में 23 मई को जमा किए जाएंगे। कंपनी की लिस्टिंग की बात करें, तो 24 मई को शेयर बाजारों में सूचीबद्धता होगी। फाइलिंग के अनुसार, डेल्हीवरी ने अपने ओएफएस हिस्से को 2,460 करोड़ रुपये से कम करके 1,235 करोड़ रुपये किया है। निजी इक्विटी निवेशक कार्लाइल ने अपने ओएफएस हिस्से को 920 करोड़ रुपये से कम करके 454 करोड़ रुपये किया। इसके अलावा सॉफ्टबैंक ने अपने हिस्से को 750 करोड़ रुपये से घटाकर 365 करोड़ रुपये किया है।

क्या है आईपीओ?
जब एक कंपनी अपने शेयर पहली बार जनता के लिए जारी करती है, तो उसे आइपीओ या इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग कहा जाता है। उल्लेखनीय है कि ई-कॉमर्स सेक्टर की लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी देश के 17,045 स्थानों पर अपनी सेवाएं प्रदान करती है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर