LIC Kanyadan Policy : एलआईसी की इस स्कीम में रोज 121 रुपए जमा करें, बेटी का भविष्य हो जाएगा सुरक्षित

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की कन्यादान पॉलिसी सबसे बेहतरीन स्कीम है जिसके जरिये आप बेटी का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।

Deposit Rs 121 daily in LIC Kanyadan Policy scheme, daughter's future will be safe
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के कई फायदे 
मुख्य बातें
  • एलआईसी कन्यादान पॉलिसी बेटी की शादी और पढ़ाई के लिए है
  • यह स्कीम 25 साल के लिए है
  • बेटी के जन्म लेने के एक साल बाद से इसमें निवेश करना शुरू कर सकते हैं

हर कोई अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित बनाना चाहता है। ऐसे में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की कन्यादान पॉलिसी सबसे बेहतरीन साधन हो सकता है जिसके जरिये आप अपनी बेटी को ऐसा गिफ्ट दे सकते हैं जिससे उसके जीवन की टेंशन खत्म हो जाएगी। इस पॉलिसी को लेने के लिए अधिक पैसे भी खर्च करने की भी जरुरत नहीं है।  एलआईसी की इस पॉलि‍सी में मात्र 121 रुपए रोज खर्च कर बिटिया का जीवन खुशहाल बना सकते हैं। आप अपनी बेटी की पढ़ाई-लिखाई से लेकर शादी तक की चिंता मुक्त हो सकते हैं।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी क्या है?

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए निवेश कर सकता है।  इस योजना में हर महीने 3600 रुपए यानी प्रतिदिन के हिसाब से 121 रुपए जमा कर सकते सकते हैं। यह प्लान 25 साल के लिए है, लेकिन प्रीमियम 22 साल तक ही देना होगा। मैच्योरिटी पूरी होने के बाद 27 लाख रुपए आपकी बेटी को मिलेंगे।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी खास बातें 

  1. इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए बचत करना है। 
  2. इस इंश्योरेंस प्लान को 13 से 25 साल के लिए ले सकते हैं। 
  3. कोई भी व्यक्ति कम से कम 1 लाख रुपए तक का बीमा ले सकता है। 
  4. चुनी गई टर्म अवधि के 3 साल कम तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
  5. एलआईसी कन्यादान पॉलिसी लेने के लिए पिता की उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।
  6. बेटी की न्यूनतम आयु 1 साल होनी चाहिए और 25 साल के लिए मिलेगा। 
  7. पॉलिसी बेटी की अलग-अलग आयु के हिसाब से भी मिल सकती है।
  8. बेटी की आयु के हिसाब से पॉलिसी की समय सीमा घटाई जाएगी।
  9. ज्यादा प्रीमियम भी भुगतान कर सकते हैं।
  10. पॉलि‍सी लेने के ल‍िए हस्ताक्षर किया हुआ फॉर्म, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पते का सबूत, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी है
  11. पहला प्रीमियम भरने के लिए चेक या नकद देना होगा।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के फायदे

  1. हर साल एलआईसी द्वारा घोषित बोनस का लाभ भी दिया जाता है।
  2. बीमाधारक की मौत होने परिवार को तुरंत 5 लाख रुपए दिए जाएंगे।
  3. बीमाधारक की मौत दुघर्टना में होने पर परिवार को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे।
  4. 2250 रुपए मासिक प्रीमियम देने पर 25 साल में 14 लाख रुपए मिलेंगे।
  5. 7530 रुपए मासिक प्रीमियम देने पर 25 साल में 51 लाख रुपए मिलेंगे।
  6. इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट भी मिलेगी।
  7. 80C के तहत टैक्स में अधिकतम 1.5 लाख रुपए की छूट मिलेगी।
  8. इसमें जमा करने की छूट है कम या ज्यादा प्रीमियम दे सकते हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर