नए जमाने के गवर्नेंस ऐप यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन या UMANG App इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) और नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) द्वारा विकसित ऐप है, जो भारत में मोबाइल गवर्नेंस अभियान चलाने के लिए है। यह नागरिकों को केंद्र से लेकर स्थानीय सरकारी निकायों और अन्य नागरिक केंद्रित सेवाओं तक अखिल भारतीय ई-गाव सर्विस (e-Gov services) तक पहुंचने के लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध करता है।
UMANG आधार (Aadhaar) और डिजिलॉकर (Digilocker) जैसी लोकप्रिय ग्राहक केंद्रित सेवाओं के साथ सहज एकीकरण प्रदान करता है। आप ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और वन-टाइम पासवर्ड (OTP) मेथड का उपयोग करके रिजस्ट्रेशन कर सकते हैं। OTP को ऐप के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। यूजर को खाते की सुरक्षा के लिए किसी दूसरे लोगों की पहुंच से बचाने के लिए 4 डिजिट नंबर MPIN कोड सेट करना होगा। सब्सक्राइबर्स को दो सेक्युरिटी प्रश्न चुनने होते हैं, जिनका उपयोग इस ऐप से अपने खाते को रिकवर करने के लिए किया जा सकता है अगर आप अपने खाते तक पहुंच खो देते हैं या उसका पिन भूल जाते हैं।
सेक्युरिटी प्रश्नों के बाद यूजर्स को अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरने की जरुरत होती है, और फिर यह यूजर को अपने आधार को लिंक करने के लिए संकेत देगा। यूजर UMANG पर इन भविष्य निधि (PF) सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। ईपीएफओ ग्राहक अपनी पासबुक देख सकते हैं; पेंशन निकासी, भाग वापसी, और अंतिम निपटान के लिए दावा कर सकते हैं।
यूजर्स पहले से किये गए दावों की स्टेटस को भी ट्रैक कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप अपने आधार को अपने पीएफ खाते से लिंक नहीं करते हैं तो केवल पासबुक की सुविधा प्राप्त की जा सकती है। UMANG ऐप एक ईपीएफ खाते से आपके लेटेस्ट ईपीएफ खाते में ट्रांसफर अनुरोध बढ़ाने की अनुमति नहीं देता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।