नई दिल्ली। रेटिंग एजेंसी ICRA के अनुसार, अप्रैल से दिसंबर 2021 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या (Domestic air passenger traffic) वित्त वर्ष 2020 की समान अवधि के मुकाबले 44 फीसदी कम रही। लेकिन दिसंबर 2021 में सालाना आधार पर यह 52 फीसदी बढ़कर 1.11 करोड़ हो गई।
ओमिक्रोन के चलते प्रभावित हुई हवाई यात्रा
दिसंबर 2020 में कुल घरेलू यात्रियों की संख्या 73 लाख थी। रेटिंग एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, नए कोरोना वायरस वैरिएंट ओमिक्रोन (New Covid Variant Omicron) के चलते हवाई यात्रा प्रभावित हुई है। कोरोना ने एयरलाइन उद्योग के लिए चुनौतियां बढ़ा दी हैं। ICRA ने सोमवार को एक बयान में कहा कि क्रमिक आधार पर, नवंबर 2021 के मुकाबले दिसंबर में 5 से 6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
इंडिगो के बाद एयर इंडिया ने दिया तोहफा, फ्री में मिल रही है यह सुविधा
इतनी रही दैनिक उड़ानों की संख्या
इसके अलावा, दिसंबर में दैनिक उड़ानों की संख्या लगभग 2,800 थी। दिसंबर 2020 में यह लगभग 2,065 और नवंबर 2021 में लगभग 2,700 थी। वहीं दिसंबर 2021 के दौरान प्रति उड़ान यात्रियों की औसत नवंबर में 130 की तुलना में 129 थी।
ICRA के उपाध्यक्ष और सेक्टर प्रमुख सुप्रियो बनर्जी ने कहा कि हालांकि दिसंबर 2021 में क्रमिक सुधार जारी रहा, लेकिन वित्त वर्ष 2022 के नौ महीनों की अवधि में घरेलू विमान यात्रियों की कुल संख्या वित्त वर्ष 2020 के नौ महीनों के मुकाबले 44 फीसदी कम हुई है।
बड़ा फैसला: विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए 7 दिनों तक होम क्वारंटीन जरूरी
उन्होंने कहा कि कैलेंडर वर्ष के अंत में उत्सव और छुट्टियों की यात्रा के कारण क्रमिक सुधार हुआ है। मालूम हो कि नए कोरोना वायरस संस्करण को देखते हुए कुछ राज्यों ने घरेलू हवाई यात्रा पर प्रतिबंधों की घोषणा करना शुरू कर दिया है, जिससे निकट अवधि में घरेलू यात्री यातायात की रिकवरी के लिए खतरा पैदा हो गया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।