H-1B visa : डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले एच-1बी वीजा पर लगाई नई पाबंदियां

बिजनेस
भाषा
Updated Oct 07, 2020 | 14:12 IST

अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार (Donald Trump government) ने चुनाव से पहले एच-1बी वीजा (H-1B visa) को लेकर नई पाबंदियां लगा दी हैं।

Donald Trump government imposes new restrictions on H-1B visa before US presidential election
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 

वॉशिंगटन : अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार (Donald Trump government) ने स्थानीय कामगारों की सुरक्षा के लिए चुनाव से पहले एच-1बी वीजा (H-1B visa) को लेकर नई पाबंदियां लगा दी हैं। यह एक ऐसा कदम है, जिसका भारत के हजारों आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) पेशेवरों पर प्रभाव पड़ने का अनुमान है। अमेरिका के गृह मंत्रालय द्वारा मंगलवार को घोषित अंतरिम नियम से ‘विशेष व्यवसाय’ की परिभाषा का दायरा संकुचित हो जाएगा। कंपनियां विशेष व्यवसाय की परिभाषा के आधार पर बाहरी कर्मचारियों के लिए एच-1बी वीजा का आवेदन करती हैं। ट्रंप सरकार ने यह बदलाव ऐसे समय किया है, जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में अब चार सप्ताह से भी कम समय बचा है।

एच-1बी एक गैर-आव्रजक वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को ऐसे विशेष व्यवसायों में नियुक्त करने की अनुमति देता है, जिनमें सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से प्रत्येक वर्ष दसियों हजार कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिये इस वीजा पर निर्भर हैं।

एच-1बी वीजा के प्रावधानों को कड़ा किये जाने के कारण पहले से ही बड़ी संख्या में भारतीयों ने अपनी नौकरी खो दी है और कोरोना वायरस महामारी के दौरान घर वापस आ रहे हैं। मंत्रालय के अनुसार नया नियम 60 दिनों में प्रभावी होगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर