नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने गुरुवार को कहा कि पिछले महीने यानी जुलाई 2022 के दौरान डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक में 7.6 फीसदी की कमी आई है। आंकड़ा इससे पिछले महीने के 1.05 करोड़ से घटकर 97 लाख यात्रियों पर पहुंच गया। विमानन नियामक ने अपने मासिक बयान में कहा कि पहले सात महीनों यानी जनवरी से जुलाई 2022 के दौरान कुल 6.69 करोड़ लोगों ने घरेलू उड़ानों से यात्रा की। यह गिरावट बारिश के मौसम के चलते आई।
किस एयरलाइन से कितने यात्रियों ने किया सफर?
भारत के सबसे बड़े वाहक, इंडिगो (IndiGo) के जरिए जुलाई 2022 में 57.11 लाख यात्रियों ने सफर किया, जो घरेलू बाजार का 58.8 फीसदी हिस्सा है। डीजीसीए द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, विस्तारा (Vistara) ने इस साल जुलाई में 10.13 लाख यात्रियों और एयर इंडिया ने 8.14 लाख यात्रियों को उड़ाया। गो फर्स्ट, स्पाइसजेट, एयर एशिया इंडिया और एलायंस एयर के जरिए जुलाई में क्रमश: 7.95 लाख, 7.76 लाख, 4.42 लाख और 1.12 लाख यात्रियों ने सफर किया।
इतना रहा ऑक्यूपेंसी रेट
डीजीसीए ने कहा कि जुलाई में स्पाइसजेट के लिए ऑक्यूपेंसी रेट या लोड फैक्टर 84.7 फीसदी था। जुलाई में विस्तारा, इंडिगो, गो फर्स्ट, एयर एशिया इंडिया और एयर इंडिया की ऑक्यूपेंसी रेट क्रमश: 84.3 फीसदी, 77.7 फीसदी, 76.5 फीसदी, 75.2 फीसदी और 71.1 फीसदी थी।
इस एयरलाइन का रहा सबसे अच्छा ऑन- टाइन परफॉर्मेंस
DGCA के आंकड़ों में उल्लेख किया गया है कि इस साल जुलाई में, एयर एशिया इंडिया ने चार मेट्रो एयरपोर्ट्स - बंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई में 95.5 फीसदी का सर्वश्रेष्ठ ऑन- टाइन प्रदर्शन किया था। विस्तारा और गो फर्स्ट ने जुलाई में इन चार हवाई अड्डों पर क्रमशः 89 फीसदी और 84.1 फीसदी ऑन- टाइन परफॉर्मेंस के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।