GST Collection: बढ़ी मोदी सरकार की कमाई, इतिहास में दूसरी बार सबसे अधिक रहा GST संग्रह

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Nov 01, 2021 | 17:06 IST

GST Collection: त्योहारी सीजन से पहले मोदी सरकार के लिए जीएसटी कलेक्शन के मोर्चे पर अच्छी खबर है। अक्टूबर में GST संग्रह 1.3 लाख करोड़ रुपये के पार रहा।

GST Collection
GST संग्रह (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • अक्टूबर 2021 में सकल जीएसटी राजस्व 1,30,127 करोड़ रुपये था।
  • यह लगातार चौथे महीना है जब जीएसटी संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा।
  • पिछले साल के समान महीने की तुलना में यह 24 फीसदी अधिक है।

GST collection in October 2021: सरकार ने अक्टूबर के GST कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अक्टूबर 2021 के महीने में एकत्र किया गया सकल जीएसटी राजस्व (gross GST revenue) 1,30,127 करोड़ रुपये था, जो जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद दूसरा सबसे अधिक संग्रह था। साल-दर-साल आधार पर यह 24 फीसदी अधिक है। यह त्योहारी सीजन से पहले मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर है। 

इतना रहा CGST-SGST
अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 1,30,127 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (CGST) 23,861 करोड़ रुपये, स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स (SGST) 30,421 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड गुड्स एंड टैक्स (IGST) 67,361 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 32,998 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 8,484 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र किए गए 699 करोड़ रुपये सहित) है।

सरकार ने नियमित निपटान के रूप में IGST से 27,310 करोड़ रुपये CGST और 22,394 करोड़ रुपये SGST को निपटाए। अक्टूबर 2021 के महीने में नियमित निपटान के बाद केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 51,171 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 52,815 करोड़ रुपये है।

लगातार चौथे महीने 1 लाख करोड़ से अधिक रहा GST संग्रह
महीने के दौरान, माल के आयात से राजस्व 39 फीसदी अधिक था और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से राजस्व की तुलना में 19 फीसदी अधिक है। मालूम हो कि अक्टूबर लगातार चौथा महीना है, जब जीएसटी संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर