Edible Oil rates : विदेशी सस्ते खाद्य तेलों के आयात से देशी तेलों के भाव टूटे, जानें 13 जुलाई के रेट्स

बिजनेस
भाषा
Updated Jul 13, 2020 | 20:43 IST

Edible Oil Prices : विदेशों से पाम तेल और सोयाबीन डीगम जैसे सस्ते तेलों के आयात होने से घरेलू तेलों पर दबाव पड़ा और कीमत में गिरावट हुई।

Edible Oil Prices : foreign cheap edible oils Import, Domestic oil Mustard, Soybean prices fall, know 13 July rates
खाद्य तेलों के आयात से देशी तेलों के भाव टूटे  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • विदेशों से पाम तेल, सोयाबीन डीगम जैसे सस्ते तेलों का आयात घरेलू तेलों के दाम पर पड़ा
  • सरसों, मूंगफली और सोयाबीन जैसे घरेलू तेलों पर दबाव रहा
  • उधर किसानों के पास सोयाबीन का पहले का काफी स्टॉक बचा है

Edible Oil Prices : विदेशों से पाम तेल के अलावा सोयाबीन डीगम जैसे सस्ते तेलों का आयात बढ़ने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों, मूंगफली और सोयाबीन जैसे घरेलू तेलों पर दबाव रहा। बाजार में सरसों और सोयाबीन के भाव भी नरम रहे। मूंगफली तेल अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ जबकि मांग बढने से सीपीओ और पामोलीन तेल में सुधार दर्ज किया गया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि पामतेल का भारी स्टॉक पहले से मलेशिया के पास जमा है और इस तेल का उत्पादन बढ़ने की संभावना है, ऐसे में सरकार को अपने देशी किसानों के हित में तत्काल कदम उठाते हुए आयात शुल्क में भारी वृद्धि करनी चाहिये। साल्वेंट एक्स्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन भी खाद्य तेलों के आयात पर शुल्क बढ़ाने की कर चुकी है। उन्होंने कहा कि देश में ‘ब्लेंडिंग’ (सम्मिश्रण) को भी रोका जाना चाहिये जहां विभिन्न खाद्यतेल कंपनियां, सरसों तेल में सस्ते पाम तेल या सोयाबीन डीगम की ब्लेंडिंग करके उन्हें ऊंचे दामों पर बेचती हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों के पास सोयाबीन का पहले का काफी स्टॉक बचा है और सोयाबीन की आगामी फसल भी बेहतर होने की उम्मीद है। ऐसे में सरकार को इसे सस्ते आयातित तेलों के दुष्प्रभाव से बचाने के उपाय करने होंगे। तेल उद्योग का कहना है कि मध्य प्रदेश, हरियाणा सहित विभिन्न स्थानों पर इकाइयां प्रसंस्करण क्षमता के 25 प्रतिशत तक का ही उपयोग कर पा रही हैं।

सोमवार को खाद्य तेल-तिलहन का बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 4,640- 4,690 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली दाना - 4,805 - 4,855 रुपये।
वनस्पति घी- 965 - 1,070 रुपये प्रति टिन।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,100 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,935 - 1,985 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 9,580 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,530 - 1,670 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,625 - 1,745 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 - 15,000 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,890 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,740 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम- 7,770 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला- 6,850 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,800 रुपये।
पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,350 रुपये।
पामोलीन कांडला- 7,600 रुपये (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,695- 3,720 लूज में 3,430--3,495 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर