अपनी नौकरी छोड़ना चाहते हैं एलन मस्क? ट्वीट कर कही ये बात

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Dec 10, 2021 | 16:37 IST

Tesla chief Elon Musk twitter: दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट एक बड़ा ऐलान किया है।

Tesla chief Elon Musk
Tesla chief Elon Musk: अपनी नौकरी छोड़ना चाहते हैं एलन मस्क?  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • मस्क ने ट्वीट किया कि वे नौकरी छोड़कर इनफ्लुएंसर बनने का विचार कर रहे हैं।
  • फिलहाल एलन मस्क की नेटवर्थ 266 अरब डॉलर है।
  • पिछले महीने उन्होंने इलेक्ट्रिक-कार निर्माता में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी।

Tesla chief Elon Musk twitter: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) के ट्वीट सुर्खियों में रहते हैं। अब उन्होंने हैरान करने वाला ट्वीट किया है। टेस्ला (Tesla) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और अरबपति एलन मस्क नौकरी बदलने की सोच रहे हैं। इस संदर्भ में मस्क ने ट्वीट किया कि, 'मैं अपनी नौकरी छोड़ने और एक प्रभावशाली व्यक्ति (Influencer) बनने के बारे में सोच रहा हूं।'

टेस्ला के सीईओ होने के अलावा, एलन मस्क रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक और सीईओ भी हैं। इसके अलावा वे ब्रेन-चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक (Neuralink) और इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म द बोरिंग (The Boring) का नेतृत्व करते हैं।

मस्क के इस ट्वीट के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ट्विटर यूजर्स इस पर मजाकिया रिप्लाई कर रहे हैं। अमेरिकी YouTuber Jimmy Donaldson उर्फ Mr Beast ने उनके ट्वीट पर रिप्लाई किया कि, 'मैं आपको YouTube पर ज्यादा व्यूज लाने के तरीके बताऊंगा।' इसके जवाब में मस्क ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया। एक अन्य यूजर ने उनसे पूछा कि, 'आपको जरूर कोशिश करनी चाहिए। इस फैसले के बाद आप कहां रहेंगे?'

पिछले महीने बेचे थे Tesla के अरबों के शेयर
पिछले महीने, उन्होंने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से पूछा था कि क्या उन्हें इलेक्ट्रिक-कार निर्माता में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचनी चाहिए? इस पर 57.9 फीसदी फॉलोअर्स ने 'हां' कहा, तो वहीं 42.1 फीसदी ने कहा था कि उन्हें अपने शेयर नहीं बेचने चाहिए। फॉलोअर्स की बात मानते हुए उन्होंने ट्विटर यूजर्स की बात मानते हुए कंपनी में 1.1 अरब डॉलर यानी 8,190 करोड़ रुपये के शेयर (9,34,000 शेयर) बेच दिए थे।

इतनी है एलन मस्क की संपत्ति (Elon Musk net worth)
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, फिलहाल एलन मस्क की नेटवर्थ 266 अरब डॉलर है। वे दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं। वहीं, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्य, जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की कुल संपत्ति 200 अरब डॉलर है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर