कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ग्राहकों के लिए एक बड़ी राहत है क्योंकि नॉर्थ-ईस्ट प्रतिष्ठानों और कुछ श्रेणियों के प्रतिष्ठानों के लिए UAN को आधार से जोड़ने की समय सीमा 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दी गई है। EPFO ने इसकी घोषणा ट्विटर पर की। पहले UAN को आधार से जोड़ने की समय सीमा 1 सितंबर 2021 थी। जब नियोक्ता द्वारा UAN नंबर प्रदान किया जाता है तो खाताधारक के प्रत्येक PF खाते का डिटेल एक ही स्थान पर रहता है और इसमें कर्मचारी का बैंक डिटेल भी होता है। यह एक बार में अधिक जानकारी देखने और प्रोससे करने में मदद करता है।
UAN को आधार से जोड़ने के चार तरीके हैं। पहला सदस्य सेवा पोर्टल के माध्यम से, दूसरा उमंग ऐप के माध्यम से, तीसरा EPFO के e-KYC पोर्टल पर OTP सत्यापन के माध्यम से और चौथा EPFO के e-KYC पोर्टल पर बायोमेट्रिक क्रेडेंशियल के जरिए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।