EPFO Update: अगर आपने अपनी नौकरी बदल ली है या बदलने वाले हैं, तो यह खबर आपके काम की है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मेंबर्स अब नौकरी छोड़ने की तारीख को ईपीएफओ पोर्टल पर खुद ही अपडेट कर सकते हैं। ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए पिछली नौकरी की आखिरी तारीख को अपडेट करना होता है। मालूम हो कि नौकरी छोड़ने के 2 महीने बाद ही इसकी तारीख को संशोधित किया जा सकता है।
यह सेवा आधार आधारित ओटीपी (Aadhaar based OTP) पर आधारित है। इस सुविधा का लाभ कोई भी व्यक्ति उठा सकते है। लेकिन इसके लिए उसके पास आधार नंबर से जुड़ा हुआ सक्रिय UAN होना चाहिए। इसके अलावा वेरिफिकेशन के लिए उनका मोबाइल नंबर भी आधार नंबर से लिंक होना चाहिए।
EPFO के मेंबर हैं तो EDLI Scheme के बारे में जान लें, फ्री में मिलेगा 7 लाख रुपये का बीमा
जानें 'डेट ऑफ एग्जिट' अपडेट करने का प्रॉसेस (How to Update Date of Exit in EPFO)
अब आपको नोटिफिकेशन मिलेगी, जिसमें लिखा होगा कि आपके बाहर निकलने की नौकरी छोड़ने की तारीख अपडेट हो गई है। ईपीएफओ ने हाल ही में एक वीडियो भी शेयर की थी कि कर्मचारी कैसे नौकरी छोड़ने की तारीख खुद अपडेट कर सकते हैं-
EPFO: PF बैलेंस चेक करने के चार सबसे आसान तरीके, जानें पूरा प्रोसेस
इस बात का ध्यान रहे कि एक बार अगर आ नौकरी छोड़ने की तारीख को अपडेट कर देंगे, तो इसे दोबारा नहीं बदला जा सकता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।