Fake Indian Currency: आपके घर में नकली नोट का आना कोई नई बात नहीं है। समय-समय पर लोगों के साथ धोखाधड़ी हो जाती है और वे नकली नोट ले लेते हैं। कहीं आपकी जेब में पड़ा 500 रुपये का नोट भी नकली तो नहीं है? नोट असली है या नहीं, यह जानना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नकली नोट की पहचान के लिए कई संकेत दिए हैं।
बाजार में नकली नोटों के प्रचलन को ध्यान में रखते हुए, RBI ने नकली 500 रुपये के नोट को असली से अलग करने के लिए संकेतकों की एक लिस्ट तैयार की। यहां बताया गया है कि आप इसे कैसे चेक कर सकते हैं। (How to check if Rs 500 note is real or fake)
Fact Check: क्या आपकी जेब में पड़ा 500 रुपये का हरी पट्टी वाला नोट है नकली? जानें पूरी सच्चाई
आरबीआई ने नोट को ब्लाइंड लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया है। वे नोट को छूकर पता लगा सकते हैं कि वो असली है या नकली। ब्लाइंड लोगों के लिए महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तंभ, पहचान चिह्न, दाईं ओर 500 रुपये के साथ सर्किल, और दाईं व बाईं ओर 5 ब्लीड लाइन का प्रिंट उभरा हुआ होता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।