Festival Special Trains: आज से 11 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को रखना होगा कई बातों का ध्यान

Festival Special Trains: दुर्गा पूजा, दशहरा, दीवाली, छठ और अन्य त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

trains
त्यौहारों को देखते हुए ट्रेनों का संचालन 
मुख्य बातें
  • रेलवे ने 196 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को मंजूरी दी
  • रेलवे ने यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए
  • यात्रियों को सावधानियों का विशेष ध्यान रखना होगा

नई दिल्ली: पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले विभिन्न मार्गों पर आज से कम से कम 11 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलने वाली हैं। दरअसल, भारतीय रेल द्वारा 20 अक्टूबर से देश के सभी प्रमुख स्टेशनों को जोड़ते हुए 196 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इनमें पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने वाली 11 जोड़ी सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भी शामिल है । 

गया से चलकर नई दिल्ली जाने वाली 02397 गया-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल आज चलेगी। रक्सौल-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज से 1 दिसंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा। 03186 जयनगर-सियालदह दिनांक 21 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक चलेगी। 02356 जम्मू तवी-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज से हर रविवार और बुधवार को 29 नवंबर तक किया जाएगा। 02351 हावड़ा-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज से 1 दिसंब तक हर रोज किया जाएगा।

इसके अलावा पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ आज से रविवार और बुधवार को 29 नवंबर तक चलेगी। पटना-मुंबई बुधवार और रविवार को आज से 29 नवंबर तक चलेगी। राजेंद्र नगर-अजमेर हर बुधवार तो 25 नवंबर तक चलेगी। जयनगर-सियालदाह 1 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। 

त्यौहारी सीजन नजदीक होने के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं। आम जनता को रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों या रेलवे के अन्य क्षेत्रों में रहते समय निम्नलिखित कृत्यों या चूक से बचने का परामर्श दिया गया है:

  1. मास्क नहीं पहनना या फिर उसे सही तरीके से नहीं पहना जाना।
  2. उचित दूरी का पालन नहीं करना।
  3. कोविड पॉजिटिव घोषित किए जाने के बावजूद रेलवे स्टेशन या ऐसे ही अन्य क्षेत्र में प्रवेश करना और ट्रेन में चढ़ना।
  4. कोरोना वायरस की जांच कराए जाने के बाद रिपोर्ट आने से पहले ही रेलवे स्टेशन या एसे ही क्षेत्र में प्रवेश करना या ट्रेन पर चढ़ना।
  5. रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच टीम द्वारा यात्रा की इजाजत नहीं देने के बावजूद ट्रेन में सवार होना।
  6. सार्वजनिक स्थल पर जानबूझ कर थूकना या पेशाब अथवा शौच करना।
  7. ऐसी गतिविधियां जो रेलवे स्टेशनों और रेलगाड़ियों में गंदगी फैलाती हों या फिर सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्रभावित कर सकती हों।
  8. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा जारी किसी भी दिशा-निर्देश का पालन नहीं करना।
  9. ऐसी कोई भी गतिविधि या चूक जिसके कारण कोरोना वायरस को फैलने में मदद मिलने की आशंका हो।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर