इस हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे FII और ओमिक्रॉन के रूझान, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

बिजनेस
Updated Dec 19, 2021 | 12:52 IST | भाषा

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने घरेलू बाजार पर भी असर डाला है और यही वजह है बीते सप्ताह बाजार में गिरावट देखी गई। इस सप्ताह के लिए भी विश्लेषकों ने बताया कि कैसे तय होगी मार्केट की रफ्तार-

FIIs, global cues, Omicron trends to be market moving factors this week: Analysts
इस हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे FII और ओमिक्रॉन के रूझान 
मुख्य बातें
  • एफआईआई, वैश्विक संकेतों, ओमीक्रोन के रुझान से तय होगी इस सप्ताह बाजार की चाल: विश्लेषक
  • पिछले हफ्ते घरेलू बाजार में देखी गई थी गिरावट
  • ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों से बाजार पर दबाव जारी रहने की आशंका

नई दिल्ली: इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों की चाल मुख्य रूप से वैश्विक बाजार और विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुझानों तथा कोविड-19 के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के संक्रमण की दर से प्रभावित होगी। विश्लेषकों के अनुसार कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते पिछले सप्ताह बाजार दबाव में रहा और पूरे सप्ताह निवेशकों की धारणा कमजोर रही।

बढ़ोतरी शुरू होने के संकेत

स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘मुख्य रूप से वैश्विक बाजार, ओमिक्रॉन स्वरूप, डॉलर सूचकांक और एफआईआई के रुझानों से इस सप्ताह बाजार की चाल तय होगी।’ पिछले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कहा था कि वह मार्च से बॉन्ड खरीद को खत्म कर देगा, और उसने इसके बाद उधारी दर में बढ़ोतरी का दौर शुरू होने के संकेत भी दिए। रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (अनुसंधान) अजीत मिश्रा ने कहा, ‘किसी अन्य बड़ी घटना के अभाव में वैश्विक संकेत हमारे बाजार के रुझान को तय करेंगे। नए स्वरूप के कारण प्रतिभागी कोविड महामारी की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और इससे संबंधित सूचनाएं आने वाले दिनों में अस्थिरता पैदा करती रहेंगी।’

पिछले हफ्ते हुई थी गिरावट

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा अनुसंधान, ब्रोकिंग और वितरण के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘नकारात्मक वैश्विक संकेत, एफआईआई की लगातार बिकवाली, किसी सकारात्मक संकेत के न होने और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों से बाजार पर दबाव जारी रहने की आशंका है।’ पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,774.93 अंक या 3.01 प्रतिशत टूट गया था, जबकि शुक्रवार को इसमें 889 अंक की गिरावट हुई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर