नई दिल्ली: अगर आपके पास आधार कार्ड है और UIDAI के डाटाबेस में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो फिर आपका पैन नंबर मुफ्त में तुरंत बन जाएगा। केन्द्रीय बजट में की गई घोषणा के अनुरूप, केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आधार के जरिए तत्काल ऑनलाइन पैन कार्ड प्राप्त करने की सुविधा का आज यहां शुभारंभ कर दिया है।
यह सुविधा उन पैन आवेदकों के लिए उपलब्ध है जिनके पास पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ वैध आधार नंबर मौजूद है। इसकी आवंटन प्रक्रिया कागज रहित है और इसके जरिए इलेक्ट्रॉनिक पैन (ई-पैन) आवेदकों को निशुल्क जारी किया जाता है। केन्द्रीय बजट 2020 में वित्त मंत्री ने तत्काल पैन प्राप्त करने की सुविधा शुरू करने की घोषणा की थी। आधार आधारित ई-केवाईसी के माध्यम से तत्काल पैन की सुविधा की भले ही आज औपचारिक शुरुआत की गई हो लेकिन इसका ‘बीटा संस्करण’ परीक्षण के आधार पर आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर 12 फरवरी 2020 को ही शुरू कर दिया गया था। तब से लेकर 25 मई 2020 तक लगभग प्रति 10 मिनट में 6,77,680 पैन आवंटित किए जा चुके हैं।
Instant PAN through Aadhaar- कैसे करे आवेदन- Instant PAN Apply Online
Instant PAN के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत सरल है जिसके लिए आपको ये नियम फॉलो करने होंगे-
दरअसल तत्काल पैन सुविधा का शुभारंभ आयकर विभाग द्वारा डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ाया गया एक और कदम है, जिससे करदाताओं के लिए नियमों का अनुपालन और आसान बनाया गया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।