Fixed Deposit: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) शुरू होने के बाद से ही बैंकों ने लगातार फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों (Fixed Deposit Interest Rate Hike) में कटौती की है और लोगों को अच्छे रिटर्न नहीं मिले हैं। लेकिन अब भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
एसबीआई में फिक्स्ड डिपॉजिट पर इतना होगा लाभ (SBI latest FD Interest rates)
एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, अब 1 साल से 2 साल से कम की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.0 फीसदी से बढ़ाकर 5.1 फीसदी कर दी गई है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.60 फीसदी कर दी गई है। एसबीआई ने नई दरें 15 जनवरी 2022 से ही लागू कर दी हैं।
Fixed Deposits : एफडी से जुड़ी ये 5 महत्वपूर्ण बातें, निवेश से पहले जानना जरूरी
Fixed Deposit : आप Google Pay यूजर हैं? जल्द ऑनलाइन बुक कर सकेंगे FD, जानिए डिटेल
HDFC बैंक की एफडी ब्याज दरें (HDFC Bank latest FD Interest rates)
एचडीएफसी बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई ब्याज दरें 12 जनवरी 2022 से लागू हो गई हैं। बैंक ने चुनिंदा अवधि पर दरों में वृद्धि की है। 2 साल से 3 साल में मैच्योर होने वाली FD पर अब 5.20 फीसदी का लाभ मिलेगा। 3 से 5 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर अब 5.40 फीसदी और 5 से 10 साल तक की एफडी पर 5.60 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं अन्य अवधि की FD पर ब्याज दरें अपरिवर्तित रहेंगी।
कोटक महिंद्रा बैंक की FD दरें (Kotak Mahindra Bank latest FD interest rates)
कोटक महिंद्रा बैंक ने भी विभिन्न अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में वृद्धि की है। 7 से 30 दिनों, 31 से 90 दिनों और 91 से 120 दिनों में परिपक्व होने वाली FD के लिए, कोटक महिंद्रा बैंक क्रमशः 2.5 फीसदी, 2.75 फीसदी और 3 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करेगा। ये दरें 6 जनवरी 2022 से लागू हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।