Fixed Deposit: इन बैंकों में 2 साल की FD पर मिल रहा है शानदार रिटर्न, जानें कितना होगा लाभ

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Jan 30, 2022 | 12:27 IST

Fixed Deposit: कुछ बैंक 2 साल की कम की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर अच्छा ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं।

Fixed Deposit Interest Rate
तलाश रहे हैं 2 साल की कराएं FD? ये बैंक दे रहे हैं 6.75 फीसदी तक रिटर्न  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • फिक्स्ड डिपॉजिट सेविंग के लिए सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है।
  • फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश की गई राशि पर सुनिश्चित रिटर्न का एक अच्छा विकल्प है।
  • यह वित्तीय विकल्प 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के निवेश के लिए उपलब्ध है।

Fixed Deposit: जब भी किसी निवेशक को स्थिर और अच्छे रिटर्न की तलाश होती है, तो अधिकांश को फिक्स्ड डिपॉजिट का ख्याल आता है। FD खरीदने पर विचार करने से पहले एक प्रमुख कारक पर ध्यान देने की जरूरत है, वो है बैंक या ऋणदाता द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर।

एफडी अकाउंट की मैच्योरिटी अवधि 7 दिनों से लेकर 10 साल तक हो सकती है। कई बैंक या गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFC) 2 साल की FD पर खाताधारकों को अच्छा रिटर्न देते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए अतिरिक्त दर के साथ आम जनता के लिए ब्याज दरें 6.25 फीसदी तक भी हो सकती हैं।

Fixed Deposits : एफडी से जुड़ी ये 5 महत्वपूर्ण बातें, निवेश से पहले जानना जरूरी

आइए जानते हैं 2 करोड़ रुपये से कम और 2 साल की कम की एफडी पर कौन से बैंक अच्छा रिटर्न दे रहे हैं (Fixed Deposit Interest Rate)

  • उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) 6.75 फीसदी की वार्षिक ब्याज दर प्रदान करता है (अवधि - 700 दिन से 999 दिन)
  • बंधन बैंक एफडी 6.25 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है, जिसकी गणना तिमाही के आधार पर की जाती है (अवधि - 2 साल से 3 साल से कम)
  • इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) 6 फीसदी वार्षिक ब्याज दर प्रदान करता है (अवधि - 2 साल से 2 साल 6 महीने से कम)
  • RBL बैंक वार्षिक 6 फीसदी ब्याज दर भी देता है (अवधि - 2 साल से 3 साल से कम)
  • 2 साल की एक्सिस बैंक (Axis Bank) की FD पर 5.40 फीसदी की वार्षिक दर मिलती है (अवधि - 2 साल से 30 महीने से कम)

Fixed Deposit : आप Google Pay यूजर हैं? जल्द ऑनलाइन बुक कर सकेंगे FD, जानिए डिटेल

FD पर टैक्स (Tax on FD)
एफडी पर अर्जित ब्याज रिटर्न दाखिल करते समय 'अन्य स्रोतों से आय' सेक्शन के अंतर्गत आता है। यह कर योग्य है। हालांकि, अगर एफडी से किसी व्यक्ति की ब्याज आय सालाना 40,000 रुपये से कम है, तो बैंकों द्वारा कोई टीडीएस नहीं काटा जाएगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर