नई दिल्ली। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी (Gautam Adani) ने अपने 60वें जन्मदिन पर बड़ा फैसला लिया है। गौतम अडानी ने सामाजिक कार्यों के लिए 60,000 करोड़ रुपये दान करने का संकल्प लिया है। गौतम अडानी के पिता शांतिलाल अडानी (Shantilal Adani) की शताब्दी और गौतम अडानी के 60वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह ऐलान किया गया है। अडानी पहली पीढ़ी के उद्यमी हैं।
अडानी फाउंडेशन (Adani Foundation) द्वारा इस फंड का प्रबंधन किया जाएगा। देश के डेमोग्राफिक लाभ की क्षमता का इस्तेमाल करने के लिए, हेल्थकेयर, शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट के सेक्टर पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता लगातार बढ़ रही है। इनमें से हर एक सेक्टर में कमी 'आत्मनिर्भर भारत' के लिए बाधाएं हैं।
गौतम अडानी को राज्यसभा की सीट? Adani ग्रुप ने बयान जारी कर बताया फेक न्यूज
आज है एशिया के सबसे रईस शख्स का जन्मदिन
इस संदर्भ में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि, 'मेरे पिता की 100वीं जयंती होने के अलावा, यह मेरे 60वें जन्मदिन (Gautam Adani Birthday) का भी साल है। ऐसे में स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, कौशल विकास और विशेष रूप से भारत के रूरल सेक्टर में धर्मार्थ गतिविधियों के लिए 60,000 करोड़ रुपये का योगदान करने का फैसला लिया गया है।' मालूम हो कि गौतम अडानी का जन्मदिन आज यानी 24 जून को है।
पिछले कुछ सालों में, अडानी फाउंडेशन ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल के साथ समाज की बदलती जरूरतों पर ध्यान दिया है। बात चाहे स्थायी आजीविका की हो, हेल्थ और पोषण, सभी के लिए एजुकेशन हो, पर्यावरण संबंधी चिंताएं हो या महिलाओं के सशक्तिकरण पर ज्यादा ध्यान देने के मुद्दे हो। आज यह भारत के 16 राज्यों के 2,409 गांवों में 3.7 मिलियन लोगों को कवर करता है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी 92.7 अरब डॉलर की संपत्ति (Gautam Adani networth) के मालिक हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।