Go Fashion Listing: गो कलर्स (Go Colors) का संचालन करने वाली कंपनी गो फैशन इंडिया (Go Fashion India) ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर धमाकेदार शुरुआत की। 690 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 81 फीसदी प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए। स्टॉक ने बीएसई पर 1,341 रुपये का उच्च स्तर बनाया।
गो फैशन की लिस्टिंग उम्मीदों से काफी बेहतर रही। विश्लेषकों ने 65 से 75 फीसदी के लिस्टिंग प्रीमियम की उम्मीद जताई थी। मालूम हो कि कंपनी का 1,013.6 करोड़ रुपये का आईपीओ 17 नवंबर से 22 नवंबर तक खुला था। इसे निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली और 135.46 गुना अभिदान मिला। इश्यू को 1,09,44,34,026 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि 80,79,491 शेयरों की पेशकश की गई थी।
ये है कंपनी की योजना
गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित हिस्से को 262.08 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 100.73 गुना अभिदान मिला। वहीं खुदरा निवेशकों ने आरक्षित हिस्से को 49.70 गुना अभिदान मिला। कंपनी की योजना नए इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल 120 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट खोलने और कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने की है।
2010 में हुई थी कंपनी की स्थापना
आईपीओ को मजबूत राजस्व वृद्धि, उच्च परिचालन मार्जिन और इक्विटी पर उच्च रिटर्न के कारण अधिकांश ब्रोकरेज से 'सब्सक्राइब' रेटिंग प्राप्त हुई थी। साल 2010 में स्तापित गो फैशन 'गो कलर्स' ब्रांड के तहत महिलाओं के बॉटम-वियर उत्पाद बेचती है। कंपनी सितंबर 2021 तक भारत के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 459 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स (EBOs) के अपने व्यापक नेटवर्क के माध्यम से ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।