Gold/Silver rate today 07 April 2021: सोना और चांदी की कीमतों में बुधवार की आई तेजी के बाद गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आज सोने का भाव .02 फीसद गिरकर 46,356 पर है जबकि कल बाजार के बंद होने के समय इसका भाव 46,362 रुपये था. इसी तरह चांदी के भाव में भी .14 फीसद की गिरावट हुई है। बाजार खुलने के समय इसका भाव 66,450 रुपए प्रति किलो था जबकि बुधवार को बाजार बंद होने के समय इसका भाव, 66, 634 रुपए था।
सोने और चांदी के भाव में गिरावट
बुधवार को सोने, चांदी की कीमतों में लगभग 1% की गिरावट आई क्योंकि भारतीय रुपये में 20 महीनों में इसकी सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सरकारी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी के उपायों की घोषणा के बाद रुपया यूएसडी के मुकाबले 105 पैसे बढ़कर 74.56 पर बंद हुआ।
अहमदाबाद में सोने-चांदी का भाव
22 कैरेट गोल्ड- 44,410 रुपए
24 कैरेट गोल्ड- 46, 310 रुपए
चांदी का भाव- 66, 660रुपए प्रति किलो
चेन्नई में सोने-चांदी का भाव
22 कैरेट गोल्ड- 43,340 रुपए
24 कैरेट गोल्ड- 47, 280 रुपए
चांदी का भाव- 70,900 रुपए प्रति किलो
दिल्ली में सोने-चांदी का भाव
22 कैरेट गोल्ड- 44,810 रुपए
24 कैरेट गोल्ड- 48, 880 रुपए
चांदी का भाव- 66,660 रुपए प्रति किलो
कोलकाता में सोने-चांदी का भाव
22 कैरेट गोल्ड- 45,140 रुपए
24 कैरेट गोल्ड- 47, 840 रुपए
चांदी का भाव- 66,660 रुपए प्रति किलो
अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर में कारोबार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं का कारोबार USD में किया जाता है, स्थानीय मुद्रा में गिरावट से सोने, चांदी की कीमतों में रुपए के रूप में उछाल आता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.07% की गिरावट के साथ 1,740 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है जबकि चांदी 0.30% की गिरावट के साथ 25.172 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।विश्लेषकों का कहना है कि भारत और दुनिया के बाकी हिस्सों में बढ़ते कोविद संक्रमण के मामलों में निकट भविष्य में सोने की कीमतें मजबूत रह सकती हैं। तकनीकी विश्लेषकों का कहना है कि हाजिर सोना 1,750 डॉलर के स्तर के पास है। एक बार, यह $ 1,750 अंक से अधिक का उल्लंघन करता है और अगले दो महीनों में सोना 1,800 डॉलर तक बढ़ सकता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।