Gold Silver Price Today: दिवाली से पहले आज पीली धातु की कीमत (Gold Price) में उछाल आया। भारत में धनतेरस और दिवाली पर कई लोग सोना खरीदते हैं। ऐसे में लगातार बढ़ रही कीमतों से लोगों का बजट बिगड़ सकता है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, पिछले बंद भाव के मुकाबले आज देश में सोना और चांदी दोनों धातुएं महंगी हुई।
इतनी बढ़ी सोने-चांदी की कीमत
पिछले कारोबारी सत्र यानी 22 अक्टूबर के बंद भाव की तुलना में आज सोना 337 रुपये महंगा हुआ। इस बढ़त के बाद 999 शुद्धता वाला सोना 48142 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। आज सुबह 999 शुद्धता वाला सोना 48048 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। चांदी की बात करें, तो 359 रुपये महंगी हुई और इसकी कीमत 65653 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। सुबह कारोबार के दौरान एक किलो चांदी की कीमत 65777 रुपये थी।
वायदा बाजार में आज इतनी रही कीमत
वायदा बाजार की बात करें, तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोने का भाव 228 रुपये बढ़कर 48,025 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एमसीएक्स में दिसंबर महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 228 रुपये बढ़ी। इसमें 11,327 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वहीं सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 435 रुपये बढ़कर 66,091 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.28 फीसदी बढ़कर 1,801.30 डॉलर प्रति औंस हो गई और चांदी 0.23 फीसदी बढ़कर 24.51 डॉलर प्रति औंस हो गई।
निवेशकों के लिए खुली है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना
मालूम हो कि आज से 29 अक्टूबर 2021 तक निवेशकों के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) खुली है। इसके तहत निवेशकों के एक ग्राम सोने के लिए 4,765 रुपये देने होंगे। वहीं ऑनलाइन माध्यम से पैसों का भुगतान करने पर उन्हें 50 रुपये की छूट मिलेगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।