Gold-silver rate 05 April 2021: दिल्ली, पटना, लखनऊ समेत देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का ताजा भाव

सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है। देश के प्रमुख शहरों में दोनों के ताजा भाव यहां जानिए।

Gold and silver rate 05 april 2021 delhi, Mumbai, Kolkata, Chennai, Patna, Lucknow, Ahmedabad
सोना, चांदी अपने शहर का भाव जानिए  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई
  • सोना और चांदी के वायदा भाव में भी बदलाव हुए हैं
  • देश के प्रमुख शहरों के ताजा भाव यहां जानिए

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है। सोना 45000 रुपए प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गया है। जबकि चांदी 64 हजार रुपए के आस पास है। सोना और चांदी के वायदा भाव में भी बदलाव हुए हैं। यहां आप देश के प्रमुख शहरों के ताजा भाव जान सकते हैं।

गुड रिटर्न्स के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों में सोने का ताजा भाव  

शहर 22 कैरेट का भाव  24 कैरेट का भाव
मुंबई  44,200रुपए 45,200 रुपए
दिल्ली 44,410रुपए 48,450 रुपए
कोलकाता 44,620रुपए 47,310 रुपए
चेन्नई 42,580रुपए 46,460 रुपए
लखनऊ 44,410रुपए 48,450रुपए
पटना 44,200रुपए 45,200 रुपए
चंडीगढ़ 4,410 रुपए 48,450 रुपए
जयपुर 44,410रुपए 48,450 रुपए
बड़ौदा 44,400रुपए 46,300 रुपए
अहमदाबाद 44,410रुपए 46,300 रुपए
सूरत 44,410रुपए 46,300 रुपए
भूवनेश्वर 42,260रुपए 46,100रुपए
नागपुर 44,200रुपए 45,200रुपए
पुणे 44,200रुपए 45,200रुपए
नासिक 44,200रुपए 45,200रुपए
बेंगलुरु 42,260रुपए  46,100रुपए

गुड रिटर्न्स के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों में चांदी का ताजा भाव 

शहर चांदी का भाव प्रति किलो
मुंबई 65000 रुपए 
दिल्ली 65000 रुपए 
कोलकाता 65000 रुपए 
चेन्नई 69300 रुपए
लखनऊ 65000 रुपए 
पटना 65000 रुपए 
चंडीगढ़ 65000 रुपए 
जयपुर 65000 रुपए 
बड़ौदा 65000 रुपए 
अहमदाबाद 65000 रुपए 
पुणे 65000 रुपए 
नागपुर 65000 रुपए 
सूरत 65000 रुपए 
भूवनेश्वर 69300 रुपए
बेंगलुरु 65900 रुपए
नासिक 65000 रुपए

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर